- जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना, 16 अगस्त 2023 :: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यह दिवस स्वतंत्रता संग्राम की याद करने और उन वीरों को समर्पित करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था।
15 अगस्त को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के परिसर में भी पत्रकारों ने बहुत उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की तैयारी को सुव्यवस्थित ढंग से रूपरंग देने में यूनियन के महासचिव मुकुंद कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई। यूनियन के कार्यालय प्रभारी देव प्रकाश, संगठन मंत्री आलोक कुमार, सदस्य अमिताभ उर्फ अमित कुमार ने ध्वजारोहण की तैयारी में सहयोग किया।
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण यूनियन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया। ध्वजारोहण के बाद सदस्यों को संबोधित करते हुए यूनियन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि यूनियन की कार्यक्षेत्र सभी जिला स्तर तक विस्तारित किया जायेगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सभी जिलों में जिलाध्यक्ष और जिला सचिव मानोनीत किया जायेगा।
उक्त अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश कुमार, महासचिव मुकुंद कुमार सिंह, सचिव रजनीश कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, पटना जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार, कार्यालय प्रभारी देव प्रकाश, कार्यकारी सदस्य आर एस जीत, विशिष्ठ अतिथि पटना उच्च न्यायालय अधिवक्ता दीपक अभिषेक, सदस्य आरती कुमारी, अवधेश झा, राजीव रंजन, राकेश कुमार, धीरेन्द्र गुप्ता, अशोक कुमार सिन्हा, अमित कुमार रिची, कौशलेंद्र पांडेय, सुनयना सिंह, अमीत कुमार, मुन्ना पंडित, संजय कुमार, मो. शमीम, अरविन्द अकेला, डॉ राकेश कुमार मिश्र, जियाउल हसन, मो जावेद आलम, सरोज, चंदन कुमार, चेतन थिरानी, पारस कुमार गुप्ता, सोनाली कुमारी, विकास कुमार, विकास कुमार सिंह एवम संजय कुमार उपस्थित थे।