पटना: 30 अप्रैल 2023 :: जश्न- ए- मोहब्बत का शानदार इजलास उर्दू भवन में आयोजित हुआ। उर्दू भवन में माइनारिटी वेलफेयर एण्ड प्रमोशन ऑफ उर्दू मूवमेंट द्वारा आयोजित जश्न- ए- मोहब्बत के शीर्षक से एक बहुत ही शानदार प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि न्यायाधीश हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने किया। सम्मानित अतिथि के रूप में आर. एस. पाण्डेय पूर्व सचिव पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस ,भारत सरकार, नई दिल्ली, डॉ अजीत प्रधान , सुप्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषग, पटना, अभय कुमार उपाध्याय, पूर्व डी. जी. प्रोफेसर अनवर पाशा, जे.एन.यू. दिल्ली, प्रोफेसर एस.हसन अब्बास, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, स्वागत भाषण चेयरमैन डॉ शकील मोईन ने दिया। इस सफल आयोजन की अध्यक्षता नामचीन सहिय्कार जनाब शफी मशहदी ने किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं प्रतिक चिन्ह दे कर किया गया I
जश्न- ए- मोहब्बत के इस आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने मोहब्बत को इस युग की ज़रुरत बताया। विशिष्ट अतिथि आर. एस. पाण्डेय ने कहा कि मोहब्बत के माध्यम से ही आज के वातावरण को ठीक किया जा सकता है। डॉ अजीत प्रधान ने मोहब्बत के चिराग़ को घर -घर जलाने की बात कही। अभय कुमार उपाध्याय ने मोहब्बत से नफरतों को मिटाने को महत्वपूर्ण बताया। शीर्षक के माध्यम से सहिय्कार प्रोफेसर अनवर पाशा ने कहा कि विश्व को अब केवल मोहब्बत की आवश्यकता है। प्रोफेसर एस. हसन अब्बास ने मोहब्बत से भरे नामचीन शायरों के चुनिन्दा और बेतरीन अशआर पेश किया Iदेश भर आए हुए अतिथियों ने चेयरमैन डॉ शकील मोईन के प्रयासों की सराहना की और सफल आयोजन हेतु बधाई दी ।
उसके बाद इस प्रोग्राम की सहयोगी संस्था “बिहार लिटरेरी फेस्टिवल ” के अगले एक साल पुरे बिहार में होने वाले कार्यक्रम से संबंधित कैलेण्डर का लोकार्पण भी किया गया और उपस्थित तमाम अतिथियों के बीच वितरित किया गया।
माइनारिटी वेलफेयर एण्ड प्रमोशन ऑफ उर्दू मूवमेंट के अलग- अलग शहरों से पधारे प्रतिनिधियों को चेअरमैन डॉ शकील मोईन के हाथों प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
आयोजन के अंतिम चरण में शानदार मुशायेरा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता अभय कुमार उपाध्याय ने किया। शयेरों में मुख्य रूप से प्रेम किरण, अनिरुद्ध सिन्हा, पियूष आज़ाद, श्वेता ग़ज़ल, आराधना प्रसाद, डॉ शकील मोईन, जनाब शफी मशहदी ईत्यादी ने बेहतरीन शाएरी पेश की। इस सफल मुशायरे की निज़ामत मो.नसीम अख्तर ने किया। कार्यक्रम समाप्ति से पहले चेअरमैन डॉ शकील मोईन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।