पटना: 23 अप्रैल 2023 :: पटना विश्वविद्यालय की सक्रिय स्वयंसेविका सह गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली रिटर्न सौम्या प्रकाश एवं राष्ट्रीय एकीकरण शिविर रिटर्न पटना लॉ कॉलेज टीम से गौरव प्रकाश और तृषा एव पूर्व स्टेट ब्रांड एंबेसडर बिहार विश्वजीत कुमार, जे के टी लॉ कॉलेज के सक्रिय स्वयंसेवक सुंदरम कुमार ने बिहार झारखंड के लोकप्रिय क्षेत्रीय निर्देशक पीयूष परांजपे से मुलाकात की इस मुलाकात के दौरान सौम्या प्रकाश को क्षेत्रीय निर्देशक द्वारा फेसिलीटेड किया गया इस कार्यक्रम में पटना वीमेंस कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमृता को राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निर्देशक पीयूष परांजपे द्वारा एडवेंचर कैप का राष्ट्रीय लेवल सर्टिफिकेट दिया गया डॉ अमृता ने बताया मुझे पहली बार पटना विश्वविद्यालय की ओर से बिहार का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।