मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिए यात्रा

Regional

पटना: 15 अप्रैल 2023 :: “अखिल बिहारी मँच” की ओर से मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिए दरभंगा श्यामा माई मंदिर से राजभवन तक की यात्रा का आयोजन किया गया।
यात्रा का उद्देश्य मिथिला क्षेत्र के विकास को लेकर था: जिसमें मिथिला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यूनिवर्सिटी की स्थापना हो, मिथिला में मां जानकी की जन्मस्थली को विकसित किया जाए, उद्योग व्यवस्था की स्थापना हो, जल प्रबंधन आदि व्यवस्था मजबूत हो। स्वास्थ्य व्यवस्था प्रखंड स्थर पर विकसित किया जाए। आदि

ज्ञापन की कॉपी


यात्रा का नेतृत्व अखिल बिहारी मँच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल पाठक के द्वारा किया गया। यह यात्रा दिनांक 5 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर श्यामा मंदिर से शुरुआत की गई तथा मब्बी होते हुए बरियॉल के बाद कलिगाओं में पहला पड़ाव था, यहां स्थानीय लोगों से भेंट वार्ता का कार्यक्रम चला।
6 अप्रैल को कलिगाओं से भरवारा, सनहपुर, लखनपुर होते हुए जजुआर गांव में दूसरा पड़ाव रखा गया था।
7 अप्रैल को जजुआर से विशनपुर, पहसौल, खंगुरा, कटरा, चामुंडा स्थान, धनौर होते हुए भुसरा चौक पर तीसरा पड़ाव था।
8 अप्रैल को भुसरा रोड से रामनगर होते हुए मझौलिया चौथा पड़ाव था।
9 अप्रैल को मझौलिया से कर्णपुर, बोचहां, गरहा, बकरी मोर, ज़ीरो माइल होते हुए मिठनपुरा पाचवां पड़ाव था।
10 अप्रैल को मुझफरपुर से रामदयालु चौक होते हुए सकरी, तुर्की, सराय होते हुए वशीदपुर छठा पड़ाव था।
11 अप्रैल को वशीद पुर से हाइवे होते हुए हाजीपुर सातवां पड़ाव था।
12 अप्रैल को हाजीपुर होते हुए बाईपास गांधी सेतु होते हुए पटना गाय घाट, पटना सिटी में आठवां पड़ाव था।
13 अप्रैल को गाय घाट से रेलवे स्टेशन होते हुए राजभवन तक में आखिरी पड़ाव था।
13 अप्रैल को ही शाम 5 बजे को ही राजभवन में जाकर ज्ञापन सौंप कर पद यात्रा का समापन किया गया।
इस यात्रा में अखिल बिहारी मंच में अध्यक्ष समेत कई सदस्यों ने भाग लिया तथा उनका कहना था कि आगे भी इस तरह के यात्रा का आयोजन होता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *