कला एवं शिल्प महाविद्यालय में जी-20 प्रतियोगिता

Regional

पटना : 14 मार्च 2023 :: कला एवं शिल्प महाविद्यालय में पटना विश्वविद्यालय जी-20 के कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पटना विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। संभाषण का मुख्य विषय ‘ जी-20 में भारत की भूमिका ‘ पर केंद्रित था प्रतिभागियों ने बड़े ही रोचक एवं ओजपूर्ण तथा विस्तार में जी-20 कार्यक्रम , जिसे भारत की अध्यक्षता में संपन्न किया जाने वाला है, के बारे में अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य डॉo अजय कुमार पांडेय ने आगत अतिथियों का तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया l प्रोफेसर सरोज एवं प्रोफेसर शेफाली राय इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य थे। इस मौके पर एनएसएस पदाधिकारी डॉक्टर संगीता एवं महाविद्यालय के शिक्षक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। मंगलवार को होने वाले पटना विश्वविद्यालय के केंद्रीयकृत कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मुक्तेश केo परदेसी, विशेष सचिव जी-20 इंडिया एवं कुलपति महोदय के हाथों पुरस्कार दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *