ब्रांड एंबेसडर दीपांजलि महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है

Regional

पटना: 8 मार्च 2023 :: पटना लॉ कॉलेज पटना विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा सह वरीय स्वयसेविका ,ब्रांड एंबेसडर सर्वश्रेष्ठ स्वयसेविका दीपांजलि पटना विश्वविद्यालय से में पिछले गणतंत्र दिवस परेड शिविर के चयनित हुई थी और पटना विश्वविद्यालय के साथ साथ पूरे बिहार का नाम रौशन की थी इस बार दीपांजलि संसद नई दिल्ली में स्पीकर के रूप चयनित हुई और बिहार एव झारखंड से अकेले वक्ता के रूप संसद में अपने विचार रखी है पूरे भारत से इस कार्यक्रम के लिए 25 लोगो का हुआ है जिसमे बिहार अकेले दीपांजलि ने संसद में महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर अपने विचारों को संसद में रखी दीपांजलि कॉलेज , विश्वविद्यालय ,जिला राज्य स्तर के प्रतियोगिता में विजेता रह चुकी है एव राष्ट्रीय सेवा योजना पटना विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर चुकी है नालंदा की बेटी पटना विश्वविद्यालय के साथ साथ पूरे बिहार का नाम रौशन की है दीपांजलि बताती है आज वो जो भी उपलब्धि हासिल की है उसके पीछे अपने माता पिता एव गुरुजन का आशीर्वाद है दीपांजलि सबसे ज्यादा सहयोग अपने पिता श्री विनय कुमार अधिवक्ता सिविल कोर्ट बिहार शरीफ को देती है एव गुरंजन एव राष्ट्रीय सेवा योजना में सहयोग के रूप क्षेत्रीय निर्देशक पीयूष परांजपे , पटना विश्वविद्यालय के ओजस्वी कुलपति डॉ गिरीश कुमार चौधरी ,कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुहेली मेहता , डॉ वाणी भूषण , डीन फैकल्टी ऑफ लॉ ,डॉ योगेन्द्र कुमार वर्मा पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी सह हेड यूनिवर्सिटी डीपार्टमेंट ऑफ लॉ एव कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सौरभ के प्रति आभार प्रकट करती है जो हमेशा पढ़ने के साथ साथ एन एस एस कार्य करने मे मौका दिया दीपांजलि को
इसी वर्ष जनवरी 2023 राष्ट्रीय युवा दिवस , विवेकानंद जी जयंती पर सीनेट हाउस पटना विश्वविद्यालय सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका अवार्ड से कुलपति डॉ गिरीश कुमार चौधरी एव तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी श आलोक राज महा निर्देशक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार सरकार द्वारा अवार्ड दिया गया है।
दीपांजलि पटना लॉ कॉलेज की प्रथम छात्रा है जिसे पटना विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वश्रेष्ठ सम्मान मिला है पटना लॉ कॉलेज के लिए गौरव की बात है प्राचार्य डॉ (प्रो) मोहम्मद शरीफ ने बताया कि दीपांजलि पटना लॉ कॉलेज की पहली छात्रा रही है गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित हुई थी वही कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सौरभ बताते है की दीपांजलि पटना लॉ कॉलेज से वरीय स्वयसेविका के रूप में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर झारखंड में पटना विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व की है वही पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सह हेड यूनिवर्सिटी डीपार्टमेंट ऑफ लॉ डॉ योगेन्द्र कुमार वर्मा बताते है सर्वश्रेष्ठ स्वयसेविका सम्मान पाने वाली पटना लॉ कॉलेज की पहली छात्रा है पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वाणिज्य महाविद्यालय में वहाँ के प्राचार्य सह पूर्व डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ एन के झा द्वारा सम्मानित की गई थी इसी वर्ष सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम गंगटोक (सिक्किम) के लिए चयनित हुई है आलोक कुमार सिंह सहायक निर्देशक बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी बिहार बताते है कि दीपांजलि रेड रिबन क्लब की सक्रिय सदस्य रही है दीपांजलि की सक्रियता को देखते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी , सहायक प्रोफेसर श्री सौरभ ने इन्हें ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये है इसके द्वारा किया गया कार्य काफी सहरानीय रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *