पटना: 01 मार्च 2023 :: पुरुलिया पश्चिम बंगाल से आए १६ कलाकारों की टीम ने छऊ नृत्य की प्रस्तुति की। इस टीम का नेतृत्य चिनीबास महतो करते हैं। छऊ नृत्य में पौराणिक कथाओं को प्रस्तुत किया जाता है। इस कार्यक्रम में महिषासुर वध की प्रस्तुति की गई ।
स्पिक मैके के तत्वावधान में कला एवं शिल्प महाविद्यालय , पटना विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। युवाओं में अपने देश की कला एवं संस्कृति के विभिन्न आयामों से परिचय कराना इसका उद्येश्य था।
महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अजय पांडेय, स्पिक मैके के मनीष सिंह ठाकुर एवं छऊ के इस टीम के निर्देशक चिनीबास महतो ने दीप प्रज्वलित कर के इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
लगभग 1 घंटे की इस ऊर्जामय प्रस्तुति में डॉ अरुण कुमार सिन्हा, विशाल वर्मा, डॉक्टर गुरिंदर रंधावा, अवधेश झा, डॉक्टर अश्वनी सिंह ,समेत महाविद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थीगण पूर्ववर्ती छात्र शहर के गणमान्य एवं कला प्रेमी उपस्थित थे। आर्ट्स कॉलेज में छऊ नृत्य की दमदार प्रस्तुति।