मधुबनी: 22 फरवरी 2023 :: संदीप फाउंडेशन श्री राम पॉलिटेक्निक के नैना झा ऑडिटोरियम हॉल में अकादमिक उत्कृष्टता कार्यक्रम सत्र- 2022- 23 के तहत “Environmental protection and Conservation & Contribution towards G – 20 Presidency” विषय पर भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो० सुजीत मिश्र कर रहे थे। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो० अजय कुमार थे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 2 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G- 20 की अध्यक्षता भारत के पास रहेगी। यह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है, जो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इसका उद्देश्य मध्यम आय वाले देशों को इसमें शामिल करके वैश्विक वित्तीय स्थिरता को सुरक्षित करना है। कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रो० संजय कुमार झा ने बताया कि, यह विकासशील दुनियां के लिए सकारात्मक परिणामों के साथ संपन्न होते हुए दृष्टिगोचर हो रही है । किसी देश का विकास और उसकी जैव विविधता और परिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण दो महत्वपूर्ण पहलू है, जिसे पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है। जबकि विकास यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि उपस्थित जनसंख्या एक गरिमा पूर्ण जीवन व्यतीत करे । पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता का संरक्षण आवश्यक है । असमानता को कम करने और लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार और सशक्तिकरण में योगदान देने के लिए विकास नीतियों को समावेशी और टिकाऊ बनाने की आवश्यकता है । उन्होंने आगे कहा की जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करने और विकासशील देशों को विकास और तकनीकी सहायता के माध्यम से अपने विकासात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करने के लिए भारत प्रतिबंध है । साथ ही भारत में हमेशा उन वैश्विक पहलों का समर्थन किया है जो विकासशील देशों के हितों और चिंताओं को प्राथमिकता देती है । भारत का G – 20 राष्ट्रपति अभियान एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य रह है । इसके साथ ही उन्होंने हॉल में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति थी। पूरा हॉल छात्रों से भरा हुआ था । अंत में कार्यक्रमाध्यक्ष के आदेश से संचालक ने कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा कर दी।