पटना: 23 दिसंबर 2022 :: सरस्वती विद्या मंदिर कंकड़बाग के प्रांगण में राष्ट्रीय गणित दिवस एवं श्री रामानुजन जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन २२ दिसंबर को किया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा एवम् क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष एवम् विद्यालय प्रबन्ध कारिणी समिति के अध्यक्ष कुमार अनुपम सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रदीप कुशवाहा ने रामानुजन के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। प्रदेश मंत्री ने भरतपूर्वे ने कहा कि जीवन के हर कार्य में गणित है। गणित के बिना हम कोई कार्य नहीं कर सकते। यह हमारे जीवन का अभिन्न विषय है। विद्यालय के अध्यक्ष कुमार अनुपम सिंहा ने भईया बहनों को इसी तरह सभी कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग लेने का आह्वान किया। उन्होनें आचार्य बंधु भगिनी को भी साधुवाद दिया। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से सबों के विश्वास का स्तर काफी बढ़ता है।भैया बहनों एवम् अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रधानाचार्य मुकेश मिश्र के द्वारा विद्यालय प्रबंध कारिणी के अधिकारियों का परिचय कराया गया एवं उनको सम्मानित किया। मंच संचालन आचार्य अखिलेश्वर झा ने किया।