विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों को रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर है : सुधीर मधुकर

Education

  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा

पटना (दानापुर) :: बाल दिवस – सह- विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन क्राइस्ट चर्च डायोसेसन सीनियर सेकंडरी विद्यालय, पटना (खगौल) में करते हुए यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं IFWJ के बिहार प्रदेश महासचिव सुधीर मधुकर ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मौका मिलता है।

कार्यक्रम शुरु होने से पूर्व विद्यालय के बच्चों के साथ, प्राचार्य डा. पवन अग्रवाल एवं सचिव सुनंदा ने मुख्य अतिथि सुधीर मधुकर को पुष्प गुच्छों देकर स्वागत किया।

उक्त अवसर पर बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियों यथा वैश्विक उष्णता, प्रदूषण स्वच्छता, जल संचयन कृत्रिम प्रज्ञा, शहरी जनजीवन से संबद्ध विषयों पर आशातीत सोच स्तर को प्रदर्शित किया।

प्रदर्शनी में चयनित 40 मॉडलों यथा आयुष एवं अयंत द्वारा “पर्यावरण उर्जा”, अबू जफर आयुष एवं आदित्य द्वारा “वर्षा जल संग्रहण”, ‘सौम्या और सुहानी द्वारा “वाटर डिस्पेंसर” तेजस्विनी द्वारा “स्मार्ट ट्रेफिक सिगनल” आदित्य द्वारा “कार रोबोट” सहित अन्य मॉडल को सम्मिलित किया गया।

कार्यक्रम के साथ-साथ कला और शिल्प प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें चयनित 30 आइटम प्रदर्शित किए गए। आमना कृत “मिथिला पेंटिंग” एवं अन्य द्वारा “प्रकृति के परिदृश्य” “वन एवं ग्रामीण जीवन” विषयक प्रदर्शनी प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षकवृंद मुकेश कुमार, पूजा सिंह एवं सुरेश कुमार ने की। कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षकों की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *