राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

Environment

पटना: दिनांक, 19.10.2022 :: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना द्वारा आज 19.10.2022 को जनकधारी उच्च विद्यालय, दानापुर कैंट, पटना में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत सरकार के कार्यालयों के लिए 02 से 31 अक्तूबर 2022 तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 के अनुपालन में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्रीय कार्यालय) पटना की उप महानिदेशक एन. संगीता (भा.सां.सेवा) की अध्यक्षता ने किया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवेश के साथ -साथ तन मन की स्वच्छता पर भी ध्यान देना होगा। उप महानिदेशक ने स्कूली बच्चों से स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत के संदेश को अमल में लाने का आह्वान किया।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात् समाजसेवी पद्म श्री सिस्टर सुधा वर्गीज की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के तहत् साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण किया गया तथा छात्र-छात्राओं एवं आमलोगों के बीच स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
अतिथि स्वागत प्राचार्य डा0 भगवान सिंह, व्यवस्था संचालन कैसर सुल्ताना, मंच संचालन सुरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में पंकज कुमार (उप निदेशक), बी. एन. प्रसाद (कार्यालय अध्यक्ष), ए. के. पाठक (व. सां. पदा.), अन्य वरीय एवं कनीय सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रशासनिक कर्मचारी, विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारियों की भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *