मधुबनी: 13 अक्टूबर 2022 :: संदीप फाउंडेशन श्री राम पॉलिटेक्निक सिजौल, मधुबनी में नामचीन कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड, ऐसा इंडिया ग्लास लिमिटेड, पी०जी० इलेक्ट्रोप्लास्ट, डेक्सोन, न्यू एल० एन० बेरी के द्वारा केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के सत्र 2019- 22 के 23 छात्रों का चयन किया गया। कुल 26 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया था। चयनित प्रतिभागियों ने अपने कामयाबी का श्रेय कॉलेज प्रशासन को दिया। सारा आयोजन विभाग के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो० अमरनाथ कुमार की देखरेख में की गई । सभी विभागाध्यक्ष प्रतिभागियों को सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाते हुए नजर आ रहे थे। संदीप फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ० संदीप एन० झा ने सभी चयनित प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज के प्राचार्य प्रो० संजय कुमार झा बताते हैं कि, किसी भी कंपनी में जॉब पाने के लिए विषय की बेसिक नॉलेज के साथ- साथ कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होना जरूरी है। जिसके लिए समय- समय पर यहां छात्र हित में अनेक कार्यक्रम किए जाते हैं । उन्होंने आगे कहा कि, जॉब फेयर के अलावा समय-समय पर यहां केंपस ड्राइव का आयोजन होता रहता है और यहां इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे। मौके पर विभाग के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे। सभी ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।