उद्योग विभाग ने लगाया कोलकाता में ”बिहार क्राफ्ट मेला”

Business

पटना: कोलकाता साइंस सिटी में बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने सात दिवसीय ”बिहार क्राफ्ट मेला” का आयोजन किया। यह मेला
3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चला। मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

सूत्रों के अनुसार, बिहार क्राफ्ट मेला में बिहार में निर्मित होने वाले सामग्रियो की प्रदर्शनी लगाई गई थी, वहीं बिहारी पर्व की झांकी, दोवरा फोक नृत्य आदि का कार्यक्रम का प्रस्तुति भी प्रतिदिन संध्या 6 बजे से 8 बजे तक किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम पटना की ख्याति प्राप्त संस्था कला संग्रह की प्रस्तुति काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय रहा। कार्यक्रम के संयोजक सह गायक मुन्ना पंडित उर्फ देवराज थे। इन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रत्येक दिन बिहार के पारम्परिक गाने के साथ-साथ भोजपुरी गाने की भी प्रस्तुती की गई। जिसका आनंद दर्शकों के अतिरिक्त बिहार के उद्योग मंत्री, पदाधिकारी ने भी उठाया।

मुन्ना पंडित उर्फ देवराज ने बताया कि कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसमें सचिव समीर, नर्तक माधव, नर्तकी प्रियंक, रिया, सिमरन, अर्पणा गायक कलाकार मिताली चक्रवर्ती, कमलेश कुमार देव, अमन सिन्हा, किशोरी कुमारी, शिवम कुमार, डॉ. S. A. वारसी, श्रेया राज तथा संगत कलाकार मनोज, सचिन, अमित सहित अन्य कलाकार ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *