पटना: 12 अक्टूबर 2022 :: कला एवं शिल्प महाविद्यालय , स्पीक मैके एवं स्नातकोत्तर संगीत विभाग पटना विश्वविद्यालय संयुक्त आयोजन कला महाविद्यालय में बनारस घराने के ख्याति लब्ध गायक पंडित रितेश मिश्र एवं रजनीश मिश्र का शास्त्रीय गायन हुआ भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुति का आरंभ राग मधुकौस, रचना मध्य लय रूपक ताल फिर द्रुत लय तीन ताल में निबंध रही बालमवा.. मंगल गांऊं से हुई। तबले पर कौशिक कंवर तथा हारमोनियम पर जाकिर धौलपुरी ने संगत की तथा सरगम, लायकारी के माध्यम से श्रोता भाव विभोर हो गए। विद्यार्थियों से प्रश्न उत्तर देते हुए मिश्र बंधुओं ने कहा कि सुरों को दोस्त बनाइए और गायकी का साहित्य जीने की आवश्यकता है तब सुर मैं उनका प्रभाव आएगा यह भी बताया कि संगीत कर विद्या है अभ्यास से ही आती है कार्यक्रम का समापन राग मियां मल्हार ……..उमड़ घुमड़ बरसे रे आली चमन लागे बिजुरी से किया.. स्रोताओं ने असल में वर्षा ऋतु का, प्रभावशाली गायन के माध्यम से अनुभव किया प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडेय ने कलाकारों का स्वागत किया इस मौके पर अफसर नीरज चौधरी कला महाविद्यालय एवं संगीत विभाग के विद्यार्थी तथा नगर के गणमान्य श्रोता उपस्थित थे अंत में मनीष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।