खेल दिवस के पूर्व संध्‍या पर ‘22वॉं बिहार सम्‍मान समारोह -२०२२ का आयोजन

Sports

पटना: 28 अगस्‍त 2022 (रविवार) :: (राष्‍ट्रीय स्‍तर का पुरस्‍कार सम्‍मान समारोह) का आयोजन अन्तर्राष्‍ट्रीय पारा खिलाड़ी प्रमोद भगत एवं शरद कुमार को बिहार खेल रत्‍न से सम्‍मानित तेजस्‍वी प्रसाद यादव (उप मुख्‍यमंत्री स‍ह स्‍वास्‍थ्‍य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास तथा ग्रामीण कार्य विभाग) एवं श्री समीर कुमार महासेठ (उद्योग मंत्री, बिहार सरकार)को जय प्रकाश नारायण सम्‍मान से सम्‍मानित किये गये। ‘बिहार विकलांग खेल अकादमी’’, पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ बिहार, स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार, बिहार सिविल सोसाईटीज, समर्पण, चाईल्‍ड कन्‍सर्न, बिहार नेत्रहीन खेल संघ, बिहार डेफ स्‍पोर्टस एसोसिएशन, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटिज, इण्डियन स्‍पोर्टस फेडेरेशन ऑफ ऑटिज्‍म, इण्डियन स्‍पोर्टस फेडेरेशन ऑफ सेरेब्रल पाल्‍सी, एक्‍शन फॉर ऑल, तलाश एवं पाटलीपुत्रा पैरेन्‍ट्स एसोसिएशन के संयुक्‍त तत्‍वाधान में 22वां बिहार सम्‍मान समारोह 2022 का आयोजन खेल दिवस के पूर्व संध्‍या पर आज दिनांक 28 अगस्‍त 2022 (रविवार) को अपराहण् 2 बजे से स्‍काडा बिजनेस सेंटर, सोन भवन, वीरचंद पटेल पथ, पटना-800001 में किया गया। चयनित सभी प्रतिनिधियों, दिव्‍यांग खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, समाजसेवी एवं इनसे जुड़े लोगों को मोमेंटो, अंगवस्‍त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किए गए।

   आज 22वीं बिहार सम्‍मान समारोह के मुख्‍य अतिथि माननीय तेजस्‍वी प्रसाद यादव (उप मुख्‍यमंत्री, बिहार सरकार) के प्रतिनिधि आलोक मेहता (मंत्री, राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार)  विशिष्‍ट अतिथि समीर कुमार महासेठ (उद्योग मंत्री, बिहार सरकार सह बिहार विकलांग खेल अकादमी),  जीतन राम मांझी (पूर्व मुख्‍यमंत्री, बिहार), डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन, बिहार सरकार), एवं मृत्‍युंजय कुमार (राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता,आर. जे. डी.) के कर कमलों द्वारा संयुक्‍त रूप से द्वीप प्रज्‍वलित कर बिहार सम्‍मान समारोह का शुभारम्‍भ किया गया। साथ ही संजय कुमार (जिला खेल पदाधिकारी, पटना), डॉ० मनीष मंडल (चिकित्‍सा अधीक्षक, आई.जी.एम.एस.),  दयाशंकर पाण्‍डेय (पूर्व ए.डी.एम),  प्रमोद भगत (अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी), शरद कुमार (अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी), डॉ० राजीव गंगौल (अध्‍यक्ष, पाटलीपुत्रा पैरेन्‍टस एसोसिएशन), मधु श्रीवास्‍तव (सचिव, बिहार सिविल सोसाईटी फोरम), डॉ० ऋतु रंजन (मानवाधिकार विशेषज्ञ)  सुलेखा कुमारी (सचिव समर्पण), संदीप कुमार(सचिव, बिहार दिव्‍यांग खेल अकादमी), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर), सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (कार्यक्रम समन्‍वयक), लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार (कार्यक्रम समन्‍वयक), अंजली कुमारी, नीतु कुमारी, आदित्‍या कुमार, शेखर चौरसिया साथ ही सैंकड़ो राष्‍ट्रीय, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, समाजसेवी, प्रोफेशनल, अभिभावकगण, दिव्‍यांगजन एवं गणमान्‍य लोग उपस्थित थे। आज 22 वीं बिहार सम्‍मान समारोह 2022 में कुल 19 वर्गों में 90 प्रतिभागियों को सम्‍मानित किया गया।

   ज्ञात हो कि यह राष्‍ट्रीय स्‍तर का सम्‍मान समारोह दिव्‍यांगजनों की उन्‍नति एवं पुनर्वास के लिए कार्य करने वाले वैसे दिव्‍यांग खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रोफेशनल, समाजसेवी, डॉक्‍टर, कलाकार, पत्रकार, कवी, लेखक, एन.जी.ओ., राजनैतिक, समाजिक आदि जिन्‍होंने खेल-कूद एवं विभिन्‍न क्षेत्रों में विशिष्‍ट उपलब्धि प्राप्‍त कर बिहार राज्‍य एवं राष्‍ट्र के नाम को गौरवान्वित किया है को वर्ष 2000 (22 वर्षों से) से 33 वर्गों में दिया जा रहा है।

सभी मुख्‍य अतिथियों एवं विशिष्‍ट अतिथियों ने बताया कि बिहार के लिए गौरव की बात है कि इस तरह के सम्‍मान समारोह पिछले 22 वर्षों से किया जा रहा है। यह गौरव कि बात है कि बिहार के दिव्‍यांग खिलाड़ी देश एवं विश्‍व में बिहार का नाम को रौशन करते हैं। इस सम्‍मान समारोह से बिहार वासियों दिव्‍यांग एवं समान्‍य खिलाडि़यों, खेल प्रशिक्षक, समाजसेवियों में उत्‍साह, उल्‍लास एवं कार्य करने की नया जज्‍बा पैदा होता है। हम सभी सम्‍मानित प्रतिनिधियों को शुभकामना देते हैं साथ ही आयोजनकर्ताओं को भी शुभकामना देना चाहेंगे कि यह सम्‍मान समारोह निरंतर जारी रखें।
22वां बिहार सम्‍मान समारोह 2022 से सम्‍मानित प्रतिनिधियों दिव्‍यांग खिलाड़ी, समान्‍य खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, प्रोफेशनल, समाजसेवी, संवाददाता, लेखक, राजनेता एवं इनसे जुड़े लोगों के नाम निम्‍न प्रकार है:-
· ओवर ऑल बेस्‍ट अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वर्ग में- बिहार खेल रत्‍न सम्‍मान– (1) जगशीर सिंह (राजस्‍थान), (2) प्रमोद भगत (हाजीपुर), (3) शरद कुमार (मुजफ्फरपुर), (4) मोहम्‍मद शम्‍स आलम शेख (मधुबनी) ।
· राज्‍य स्‍तरीय खेल वर्ग में- भीम सम्‍मान – (1) किशोर कुमार (अरवल), (2) साविन्‍द्र कुमार राम (अरवल), (3) सुदर्शन कुमार (नालन्‍दा), (4) मो० गौहर (सिवान), (5) शिव कुमारी (पटना), (6) अभय कुमार (नालन्‍दा), (7) ओम प्रकाश पटेल (नालन्‍दा), (8) आकाश कुमार सिंह (झारखण्‍ड) (9) महेश कुमार (बिहार)।
· राष्‍ट्रीय खेल वर्ग में-अजातशत्रु सम्‍मान – (1) नेहा कुमारी गुप्‍ता (पटना), (2) रोहित साह (पटना), (3) शाहबाज अहमद (पटना), (4) मो० फिरदौस अख्‍तर (अरवल), (5) हरिशंकर रजक (वैशाली), (6) निरज कुमार (वैशाली), (7) रजत कुमार (पटना), (8) मानसी (पटना), (9) शिशिर कुमार (पटना), (10) अंकित मिश्रा (पटना), (11) झंडु कुमार (नालन्‍दा), (12) मृत्‍युंजय कुमार (पटना), (13) नितिश कुमार सिंह (गोपालगंज), (14) शिवेश आनन्‍द (पटना), (15) गजेन्‍द्र कुमार (पटना), (16) अमृत कुमार महतो (सीतामढ़ी), (17) तनव तरूण (पटना), (18) धीरज कुमार (पटना), (19) अभ्‍या अनान (पटना), (20) सक्षम राज (पटना), (21) शैलेश कुमार (गया) ।
· वेस्‍ट दिव्‍यांग खिलाड़ी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वर्ग में- कर्ण सम्‍मान – (1) अमीषा प्रकाश (पटना) ।
· वेस्‍ट दिव्‍यांग खेल प्रशिक्षक वर्ग में-पतंजली सम्‍मान – (1) नीलम झा (नोएडा), (2) सौम्‍या अययर (बंगलोर), (3) कुन्‍दन कुमार पाण्‍डे (नालन्‍दा), अनीष कुमार (पटना)।
· वेस्‍ट भॉलिन्टियर समाजिक मनावतावर्ग में- महात्‍मा बुद्ध सम्‍मान – (1) डॉ० विश्‍वेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा (पटना), (2) डॉ० अविनाश प्रसाद (पटना), (3) दयानन्‍द कुमार (गया), (4) सुष्मिता कुमारी (पटना) ।
· मानवता विकास वर्ग में-वीर कुंवर सिंह सम्‍मान – (1) शशी भूषण साहू (कैमूर) ।
· खेल-कूद विकास वर्ग मे- महावीर सम्‍मान – (1) गौरी शंकर (पटना), (2) संजय कुमार (पटना), (3) धर्मवीर कुमार (पटना)।
· अत्‍यधिक शिक्षित दिव्‍यांगजन वर्ग में – डॉ० राजेन्‍द्र प्रसाद सम्‍मान – (1) डॉ० अंजनी बाला (पटना)
· वेस्‍ट एन०जी०ओ० वर्ग में-चाणक्‍य सम्‍मान – (1) अमर कुमार– जोहारभारत (झारखण्‍ड), (2) उषा मनाकी-रानी लक्ष्‍मी बाई महिला विकास समिति (मुजफ्फरपुर), (3) अधिवक्‍ता मधु श्रीवास्‍तवा- सिविल सोसाईटी फोरम (पटना) ।
· वेस्‍ट प्राफेशनल वर्ग में-रीता पेशावरिया सम्‍मान – (1) डॉ० ऋतु रंजन (पटना)।
· दिव्‍यांगजनों के लिए समाजिक सशक्तिकरण वर्ग में-बिरसा मुण्‍डा सम्‍मान – (1) डॉ० अश्‍वीनी कुमार (पटना)।
· मैन ऑफ द ईयर वर्ग में – समर्पण मैन ऑफ द ईयर सम्‍मान – (1) धीरज कुमार (सुपौल)। सामाजिक प्रतिबद्धता वर्ग में-अशोका सम्‍मान – (1) अखिलेष कुमार (रोहतास), (2) डॉ० अर्पण कुमार (बिहार)।
लाईफ टाइम अचीवमेंट वर्ग में – लाईफ टाईम अचीवमेंट सम्‍मान – (1) श्री सत्‍यानारायण सिमोगा (कर्नाटका)।
बिहार के रहनेवाले या जुड़े व्‍यक्ति जो देश व विदेश में दिव्‍यांगता के क्षेत्र में बिहार का मान-सम्‍मान बढ़ाने हेतु-बिहार गौरव सम्‍मान – (1) संदीप कुमार (पटना), (2) हरदेव प्रसाद (नालन्‍दा), (3) विनिता विशाल (पटना), (4) डॉ० मनीष मंडल (पटना), (5) राजेश बल्‍लभ (पटना), (6) प्रवीण कुमार मिश्रा (अरबल), (7) अनुषा कौशल (बंगलोर) ।
वेस्‍ट दिव्‍यांगजनों के सहायता एवं जागरूकता वर्ग में- बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटीज सम्‍मान- (1) विद्या माला, (2) संजीव कुमार, (3) बाल्मिकी कुमार, (4) सोनी कुमारी, (5) धर्मवीर शर्मा, (6) आदित्‍या कुमार सिधांत, (7) विनोद कुमार, (8) अजय कुमार सिंह, (9) रूबी पाण्‍डे, (10) मुकुन्‍द कुमार, (11) रीता रानी, (12) रूदल कुमार, (13) जोशी कुमार, (14) बिरजु कुमार, (15) पारितोष पंकज, (16) संतोष कुमार, (17) पवन कुमार पासवान।
स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स हेल्‍थ प्रमोशन वर्ग में – स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स सम्‍मान– (1) लालु तुरहा (मुजफ्फरपुर), (2) कमल कुमार चौबे (भोजपुर), (3) पी.सी. राय (पुर्णिया), (4) हरिमोहन सिंह (मुंगेर), (5) अजय सहाय (बक्‍सर)।
सर्वश्रेष्‍ठ राजनेता दिव्‍यांगजनों के लिए समर्पण वर्ग में – जय प्रकाश नारायण सम्‍मान – (1) श्री तेजस्‍वी प्रसाद यादव (उप मुख्‍यमंत्री, बिहार), (2) श्री समीर कुमार महासेठ (उद्योग मंत्री, बिहार सरकार)।
इस वर्ष कुल 19 श्रेणियों में 90 चयनित प्रतिनिधियों को 22वां बिहार सम्‍मान समारोह 2022 से आज दिनांक 28 अगस्‍त 2022 (रविवार) को अपराहण 2 बजे से स्‍काडा बिजनेस सेंटर, सोन भवन, वीरचंद पटेल पथ, पटना में मोमेंटो, अंगवस्‍त्र, एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्‍मानित किए गये। आज सभी प्रतिनिधि सम्‍मान पाकर अपने आपको गौरावान्वित महसुस कर रहे थे।
आज के कार्यक्रम का मंच संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा, सुगन्‍ध नारायण प्रसाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली कुमारी, विशाल कुमार, शेखर चौरसिया, सिंटू कुमार, राहुल कुमार, मिराज आलम, सुमित राज, रवि कुमार, रौशन कुमार, रंजीत राज, मीरा कुमारी, आनंद कुमार, मानसी दास, शिम्‍पी कुमारी, प्रीति कुमारी, शालनी कुमारी, पल्‍वी कुमारी, प्रेरणा, अनुराग कुमार, लाडो कुमार, ललिता ब्रानल, अर्णव कुमार, गुड्डु कुमार, धमेन्‍द्र मांझी, रीना कुमारी, सुरेन्‍द्र कुमार, नीतु कुमारी आदि ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *