क्विज़ प्रतियोगिता “अन्वेषा 2022” में बी.एस.कॉलेज, दानापुर ने मारी बाजी

Uncategorized

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार, पटना
—-
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, द्वारा राष्ट्रव्यापी क्विज़ प्रतियोगिता “अन्वेषा 2022” का हुआ
क्विज़ प्रतियोगिता “अन्वेषा 2022” में बी.एस.कॉलेज, दानापुर ने मारी बाजी

पटना: 27 जून 2022 :: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आईकॉनिक सप्ताह (27 जून से 3 जुलाई) का आयोजन कर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत राष्ट्रव्यापी क्विज़ प्रतियोगिता “अन्वेषा 2022” का आयोजन किया जा रहा है।
आज पटना में छात्रों के लिए राज्य स्तरीय ‘अन्वेषा 2022’ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में बी.एस.कॉलेज, दानापुर के शैलेंन्द्र कुमार और सुप्रिया कुमारी में प्रथम रहीं। जबकि वाणिज्य महाविद्यालय पटना के नमरेश नवनीत एवं तान्या शेखर उपविजेता रहीं। वहीँ, द्वीतिय स्थान आर. कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, पटना के पीयूष कुमार एवं रूपम मिश्रा रहे। प्रथम विजेता को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार, तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को दो हजार रूपये पुरस्कार राशि प्रदान की गई। साथ ही शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पटना स्थित विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्नातकोत्तर, सांख्यिकी और अर्थशास्त्र के 40 महाविद्यालयों के 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अधिकतम दो छात्रों की एक टीम बनाई गयी। इसमें प्रत्येक कॉलेज, विश्वविद्यालय और पूर्व छात्रों को भी भाग लेने की अनुमति दी गयी थी। 

‘अन्वेषा 2022’ का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय पटना की उप महानिदेशक एन. संगीता ने आजादी के अमृत महोत्सव की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ‘अन्वेषा 2022’ आयोजन के पीछे सांख्यिकी के प्रति छात्रों के बीच रूचि पैदा करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के अपर विकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि संजय कुमार पंसारी, निदेशक, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी, निदेशालय, बिहार सरकार ने सांख्यिकी के महत्व के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया। मौके पर विवेक कुमार सिंह, विकास आयुक्त, बिहार सरकार ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए सांख्यिकी को जीवन में उतारने की सलाह दी।

क्वीज का संचालन क्वीज मास्टर सोमा चक्रवर्ती और संजय सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बी.एन.प्रसाद, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी सह कार्यालय प्रमुख द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *