पटना: 7 जून 2022 :: कला एवं शिल्प महाविद्यालय, पटना के परिसर में आयोजित पर्यावरण संवर्धन विषय पर हुए दो दिवसीय कार्यक्रम (5 एवं 6 जून) का समापन हुआ। कार्यक्रम में क्रमशः वृक्षारोपण, व्याख्यान एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने धरती पशु पक्षी जीवन के लिए आवश्यक वातावरण को केन्द्र में रखते हुए चित्रकारी की और गौरैया बचाने के लिए चिड़िया के भिन्न भिन्न प्रकार के घोंसलो के मॉडल की डिजाइन बनाई इससे भविष्य में कलात्मक रूप देकर वितरित किया जाएगा या चिड़ियों को घर में आकर्षित करने के लिये जागरूक किया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडेय ने कार्यशाला के मुख्य अतिथि एम.के. सिंह का स्वागत किया तथा इस मौके पर एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर संगीता, डॉ राखी, डॉ रश्मि, शशि रंजन प्रकाश, मजहर इलाही, निशांत रंजन, निशांकिता समेत विद्यार्थी गण उपस्थित थे।