दिनांक: 31 मई 2022 :: कला एवं शिल्प महाविद्यालय, पटना में बौद्धिक संपदा अधिकार की जागरूकता के लिए व्याख्यान आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर वाणी भूषण संकाय अध्यक्ष विधि संकाय ने इस विषय पर बड़े ही विस्तार से अपनी बातें रखें उन्होंने कहा के बौद्धिक संपदा मानव हित के कारण अधिकार की श्रेणी में होता है इन्होंने पेटेंट राइट, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, ज्योग्राफिकल इंडिकेशन, जीआई टैग, बायोलॉजिकल राइट एक्ट जैसे अनेक विषयों पर अत्यंत गहराई से विश्लेषण करते हुए अपनी बातों को कहा तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडेय ने स्वागत करते हुए अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। डॉ रश्मि ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक गण डॉक्टर संगीता, श्री मजहर इलाही, डॉ विनोद कुमार समेत अनेक विद्यार्थी गण उपस्थित थे।