- राहुल कुमार सिंह
विश्व हो,भारत हो अथवा भारत का कोई राज्य हर कोई को एक ईमानदार छवि का नेतृत्व पसन्द है। आई.पी.एस. विकास वैभव कोई राजनेता नहीं है। फिर भी उनकी असाधारण प्रतिभा, ईमानदारी, बिहार के लोगों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, दृढ़ संकल्प, मातृभूमि के प्रति कर्मठता, युवाओं के प्रति एकाउंटेबिलिटी, नव बिहार में नवकोंपल आवर्धित और पुष्पवित करने हेतु दृढ़ संकल्प और जुनून, आंखों में सच्चाई को देखते हुए बिहार के लोगों के हृदय में आई.पी.एस. विकास वैभव तेज़ी से अपनी जगह बनाते जा रहें। वो काफ़ी पढ़े लिखे है, गहराई से जीवन के मापदंडों को समझते है। आई.पी.एस. विकास वैभव के मन में राजसत्ता का लोभ नहीं,वो तो सच्चे हृदय से बिहार के आने वाली पीढ़ी का निर्माण कर रहें। इसी भाव के चलते बिहार के जनमानस के हृदय में आई.पी.एस. विकास वैभव की तस्वीर छपती जा रही। विकास वैभव के मस्तक पर ऋषियों का तेज़ है, कंठ में सरस्वती है, वेदों का ज्ञान है। इतना पढ़ा लिखा व्यक्ति आराम का जीवन जी सकता है पर, यह भी सच्चाई है कि जिस ईमानदारी से बिहार की सेवा कर रहें, वो भाव करोड़ो में किसी एक के पास होता है। इसी सेवा की मंशा से श्री वैभव ने लेट्स इन्सपायर बिहार अभियान की शुरुआत कीं। आधुनिक युग में लोगों के पास स्मार्टफोन हाथों में है,कोई किसी को बेवकूफ नहीं बना सकता।आज सब लोगों को यह पसन्द है कि उनका नेतृत्व एक ज्ञानी और पढ़ा लिखा व्यक्ति करें। कुछ इन्हीं कारणों से बड़े-बड़े पत्रकार और बौद्धिक लेट्स इन्सपायर बिहार अभियान से जुड़ते जा रहें। मुझे पता है कि बिहार के लिए कौन और क्या उचित है, इसलिए मैं भी लेट्स इन्सपायर बिहार अभियान से सहृदय जुड़ा हूँ। आप सब युवाओं से सार्थक आग्रह है कि आप भी इस ईमानदार कड़ी के अंग बन जाइए। जय हिंद, जय बिहार ।