राज्‍य स्‍तरीय सेमिनार सह वार्षिक आम सभा की बैठक का आयोजन

Regional

पटना: 24 अप्रैल 2022:: समर्पण विशेष विद्यालय, चाईल्‍ड कन्‍सर्न एवं बिहार एसोशिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज के संयुक्‍त तत्‍वाधान में राज्‍य स्‍तरीय सेमिनार सह वार्षिक आम सभा की बैठक दिनांक 23 अप्रैल 2022 अपराहण 1 बजे से स्‍काडा बिजनेस सेंटर, सोन भवन, वीरचन्‍द् पटेल पथ, पटना में आयोजीत की गयी। इस बैठक में राज्‍य के सभी जिलों से जिला यूनिट के दो-दो कार्यकारिणी पदाधिकारी भाग लिया। आज के आम सभा बैठक में 2021-22 वार्षिक रिपोर्ट, आम बजट एवं ऑडिट रिपार्ट एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक कार्यक्रम विवरणी प्रस्‍तुत किया जाएगा साथ ही राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार डॉ० शिवाजी कुमार को पद छोड़ने उपरान्‍त पूर्व राज्‍य आयुक्‍त रहकर दिव्‍यांगजनों को अबतक जो कार्य किए हैं उसपर परिचर्चा बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज, समर्पण, चाईल्‍ड कन्‍सर्न, रानी लक्ष्‍मी बाई महिला विकास समिति एवं अन्‍य संस्‍थाओं के पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा उसी क्रम में पूर्व राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता डॉ० शिवाजी कुमार को पद पर न रहते हुए भी दिव्‍यांगजनों के लिए अच्‍छे कार्य करने के लिए सम्‍मानित किये गये।
वार्षिक आम सभा की बैठक के मुख्‍य अतिथि समीर कुमार महासेठ (विधायक मधुबनी सह अध्‍यक्ष बिहार पैरा स्‍पार्ट्स एसोसिएशन), विशिष्‍ट अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता सह विख्‍यात दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ), सुमित कुमार (उप सचिव, समाज कल्‍याण विभाग, बिहार सरकार), ई० अजय यादव (अध्‍यक्ष समर्पण सह समाजसेवी), प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्‍यक्ष, बी.ए.पी.डी.), के द्वारा वार्षिक खेल -कूद कैलेण्‍डर 2022-23 जारी किया गया। मौके पर मधु श्रीवास्‍तवा (अध्‍यक्ष बिहार सिविल सोसाईटी फोरम), डॉ० ऋतु रंजन (अध्‍यक्ष चाईल्‍ड कन्‍सर्न), मोती लाल सिंह (कोषाध्‍यक्ष), ह्रिदय यादव (उपाध्‍यक्ष, बी.ए.पी.डी.) संदीप कुमार (क्षेत्रीय निदेशक, स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार), सुलेखा कुमारी (सचिव, चाईल्‍ड कन्‍सर्न), संतोष कुमार सिन्‍हा (सी.ई.ओ. समर्पण), लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार (पी.आर.ओ. समर्पण), अमृतेश कुमार (पी.आर.ओ.) लालु तुरहा (मिडिया प्रभारी), दिपक सिंन्‍हा, श्री पी०सी० राय, प्रिंस कुमार सिंह, आदित्‍या कुमार, विशाल कुमार, नीतु कुमारी, सैंकड़ों दिव्‍यांग खिलाड़ी, अभिभावकगण, खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे साथ ही इस बैठक में राज्‍य के सभी जिलों से जिला यूनिट के दो-दो कार्यकारिणी पदाधिकारी भाग लिया।
वार्षिक आम सभा की बैठक में मुख्‍य अतिथि समीर कुमार महासेठ ने बताया कि पूरे बिहार में दिव्‍यांगजनों के लिए किए जा रहे कार्यों से दिव्‍यांगजन काफी जागरूक हुए हैं एवं राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पर बिहार का नाम रौशन किया है।

  डॉ० शिवाजी कुमार ने बतारा कि राज्‍य के सभी प्रकार के दिव्‍यांगजनों का सर्वांगिन विकास उनके अधिकारारे की रक्षा पुनर्वास एवं समाज के मुख्‍यधारा में जोड़ने हेतु अपना कार्य करता रहुंगा।
   सुमित कुमार ने बताया कि दिव्‍यांगजनो का हर कार्य सरकार की ओर से किया जायेगा। सभी दिव्‍यांगजनों को समाज के मुख्‍यधारा से जोड़ने का कार्य किया जायेगा।

 सभी अतिथियों ने दिव्‍यांगजनों को हर संभव मदद एवं जागरूक करने का आश्‍वासन दिया।

आज के आम सभा की बैठक में नीतु कुमारी- दनियांवां, शिशुपाल कुमार-पटना, शम्‍भु पुर्वे, फुल बाबु – मधुबनी, अमलेश कुमार-मधेपुरा, जितेन्‍द्र यादव कैमुर, नीतीश कुमार, संजीव कुमार-मधेपुरा, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, बसंती कुमारी, पवन कुमार पासवान, रंजीत कुमार रंजन, दिलीप पासवान-खगडि़या, अखिलेश कुमार-कटिहार, राम सिंह-रोहतास, बालिमकी कुमार, विकाश कुमार-जमुई, टुडन लाल, दुखन हरिजन- किशनगंज, ललन कुमार अररिया, गुडु कुमार साह-कटिहार, मोहरलाल मंडल- अररिया, प्रफुल चन्‍द्र राय, भोला प्रसाद, आशिष रजक, चन्‍द्रकिशोर भगत-पुर्णिया, सुनिल यादव-रोहतास, सुदर्शन कुमार, दिपक सिंह, महेश कुमार, कुन्‍दन कुमार पाण्‍डेय, सिमा कुमारी, विकास कुमार-नालन्‍दा, दीपक कुमार-बेगुसराय, रवि कुमार-अरवल, गोपालनन्‍दन सिंह, शितल कुमार सा‍ह, रवि साह, मालेश्‍वरी–बांका, विद्यामाला-पटना, विकास कुमार- नवादा, हरिमोहन सिंह, मिक्‍कु कुमार-मुंगेर, राहुल कुमार-मुजफरपुर, रौशन कुमार, सुनिल कुमार-पटना, आकाश गौरव-आरा, अमरेन्‍द्र कुमार, विशाल कुमार-पुनपुन पटना, दीपककुमार सिंह-नवादा, अविनाश कुमार-पटना, आदित्‍या कुमार सिद्धांत, प्रवीण पाण्‍डेय-लखीसराय, अंजु कुमारी-बक्‍सर, अनुज कुमार-शिवहर कृष्‍णकांत सिंह, केशरी किशोर, महेश प्रसाद-पटना एवं सैंकड़ों दिव्‍यांगजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार, एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू कुमारी, आदित्‍या कुमार, विशाल कुमार, प्रिंस कुमार, शेखर चौरसिया, रंजीत कुमार आदि ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *