- जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना: 9 अप्रैल 2022 :: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन विगत 1–11 अप्रैल 2022 तक लगातार दिन में 2 बजे से, सी.डी.ए. बिल्डिंग के पास दुर्गा मन्दिर पर 300 लोगों के लिए भंडारा चल रहा है |भंडारा का आयोजन वनबन्धु परिषद, पटना की महिला समिति और मारवाड़ी महिला समिति ,पटना द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
महिला समिति की अध्यक्षा केशरी अग्रवाल ने कहा कि भंडारा का विशेष महत्व है। ये पुनीत कार्य सभी के सहयोग से ही संभव हुआ है। इस कार्य में महिला समिति की सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम केजरीवाल, कांता अग्रवाल, परमात्मा भगत, नीता गोयल, रितु अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, शकुंतला लोहिया, संजू अग्रवाल आदि शामिल है।