पटना: तीन दिनों से चल रहे बिहार दिवस का समापन गुरुवार को एसके मेमोरियल हॉल में हो गया। समापन समारोह में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने बिहार दिवस में प्रस्तुति देनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यार्थियों के बदले कॉलेज के प्राचार्य ने सम्मान ग्रहण किया। कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडेय ने भी सम्मान ग्रहण किया। उन्हें कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी का कार्य सफलतापूर्वक करने के लिए भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, नालन्दा खुला विश्वविद्यालय आदि के कुलपति, कुलसचिव, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, एससीसी के नोडल पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
गौरतलब है कि बिहार दिवस को सफलतापूर्वक और यादगार बनाने के लिए पटना विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया था। कला एवं शिल्प महाविद्य8 के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडेय को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। यहां के विद्यार्थियों ने कई प्रस्तुतियां दी। अपने कला से भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।