- जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना: 17 मार्च 2022 :: बिहार सरकार के भविष्य निधि निदेशालय के पदाधिकारियो और कर्मचारियों ने कार्यालय अवधि के बाद कार्यालय छोड़ने से पूर्व पंत भवन, पटना में धूमधाम के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए भविष्य निधि निदेशालय के निदेशक नीलम चौधरी ने कहा कि होली का त्योहार हमें समृद्धि, शांति, प्रगति, सद्भाव तथा खुशी साझा करने के लिए एकजुट करता है।
निदेशक नीलम चौधरी ने सभी कर्मियों से अपील की कि वे होली के त्योहार को पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने भविष्य निधि निदेशालय एवं इसके अधीनस्थ सभी जिला भविष्य निधि कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को होली की शुभकामना दी।
उक्त अवसर पर उप निदेशक सुजीत कुमार, सहायक निदेशक कनक बाला, सहायक आयुक्त अनीता रानी एवं प्रियंका कुमारी ने कहा कि होली के त्योहार को उल्लास, उमंग एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए।
कार्यक्रम के संयोजक निलेश रंजन ने कहा कि होली महापर्व रंग, उमंग, उल्लास और आनंद का प्रतीक है। इस त्योहार में हम सभी पारस्परिक मतभेदों को भूलकर प्रेम एवं भाईचारे के रंगों में रंग जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना माहामारी के कारण दो वर्षों से सार्वजानिक रूप से होली नही खेला गया है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी राज्य में नग्नय है, इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए होली खेली जायेगी।
उक्त अवसर पर राणा प्रताप सिंह, सुरेश कुमार शर्मा, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार सहाय, अभिषेक आनन्द, शंकर प्रसाद, अनुज कुमार, छोटे कुमार, संजय कुमार उपाध्याय, आनन्द प्रसाद, अजय चन्द्र, रत्नेश कुमार, आनन्द मोहन, राम प्रवेश यादव, सन्नी आनन्द, अमरेन्द्र कुमार, विनय कुमार, पप्पु कुमार, मिन्टु कुमार, मुकेश कुमार, मुकेश कुणाल, उमेश प्रसाद, अशोक कुमार, रामबाबू पासवान, मो0 शफीक, नीलू देवी, रविन्द्र गिरी, प्रभात कुमार, राज कुमार, अजय कुमार, आनन्द किशोर प्रसाद सिन्हा, सुशील कुमार, सुजीत कुमार, रंजीत कुमार, उदय प्रकाश तिवारी, मनोज कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, श्रवण कुमार, आलोक कुमार, वरूण कुमार, कमलेश कुमार, नन्दन कुमार, प्रेम प्रकाश, उमेश प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, किशोर प्रसाद सिन्हा, अविनाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निदेशक नीलम चौधरी ने कार्यक्रम संयोजक निलेश रंजन सहित राकेश कुमार, अभिषेक आनन्द, रामप्रवेश यादव, सन्नी आनन्द, मुकेश कुणाल, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार, सुशील कुमार एवं सुजीत कुमार को धन्यवाद दिया।