5 दिवसीय पैरा एथलेटिक्स तकनीकी अधिकारी कोर्स का समापन डॉ. दीपा मल्लिक (पदम् श्री, खेल रत्न, अर्जुन पुरुस्कार विजेता) के द्वारा किया गया

Sports

पटना: 4 फरवरी 2022:: बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्‍वाधान में प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों, शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, वरिष्ठ एथलीटों और खिलाड़ियों के लिए 1 फ़रवरी से 5 फ़रवरी तक ऑनलाइन 5 दिवसीय पैरा एथलेटिक्स तकनीकी आधिकारी कोर्स कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 4 फरवरी 2022 को अपराहण 3 बजे डॉ. दीपा मल्लिक (अध्यक्ष, पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया, पदम् श्री, खेल रत्न, अर्जुन पुरुस्कार विजेता) के द्वारा किया गया। यह पैरा एथलेटिक्स तकनीकी अधिकारी कोर्स पिछले चार दिनों से ऑनलाईन चल रहा है।
आज चौथे दिन के पहले सत्र में कुमार आदित्य (नेशनल ट्रेनर एवं प्रशिक्षक ) ने पैरा एथलेटिक्स थ्रोविंग इवेंट पर क्लास लिया एवं फील्ड स्पोर्ट्स क्लास में एम्ब्युलेंट वर्ग के खिलाडियों एवं सीटेड थ्रो के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमे शॉट-पुट, जेवलिन, डिस्कस थ्रो, एवं क्लब थ्रो इवेंट्स पर विस्तृत जानकारी दी ।
दुसरे सत्र में डॉ. शिवाजी कुमार (नेशनल क्लास्सिफायर पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया एवं प्रसिद्ध दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ) दिव्यान्गता पर आधारित खेलों पर लिखे गए पुस्तक के बारे में जानकारी दी, एवं अपने विचार प्रस्तुत किया। उन्‍होंने पैरा खेलों के बारे में विस्‍तृत जानकारी दिये एवं यह भी बताऐ कि कौन सा दिव्‍यांग किस खेल में भाग ले सकते हैं। साथ ही दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित सभी 21 प्रकार के दिव्‍यांगता के बारे में बताया।
तीसरे सत्र में डॉ. स्मिता तिवारी ने रोल ऑफ़ स्पोर्ट्स साईकोलॅजी विषय पर विस्तृत चर्चा की, जहां उन्होंने बताई कि खेलों में खिलाडियों का मानसिक स्वास्‍थ्‍य बहुत ही ज़रूरी है एवं यह कैसे खेलों को प्रभावित करती है। खेल के क्षेत्र में खिलाडि़यों की मानसिक मजबूति के लिए खेल साईकोलॉजिस्‍ट की अहम रोल होती है।
समापन समारोह में डॉ. दीपा मल्लिक (अध्यक्ष, पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया) ने अपने समापन संबोधन में बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन को यह कोर्से आयोजित करने के लिए बधाइयां दी, एवं यह भी कहा कि जब वो खिलाडी थी तो ऐसे कोर्स का नहीं आयोजित होना खलती थी। पर अभी उन्हें ख़ुशी है की अध्यक्ष, पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया के नाते ऐसे कोर्से का आयोजन करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने ये भी कही कि बिहार सदा से ही ज्ञान की धरती रही है और बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तकनिकी सहयोग के मदद से पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया कई राष्‍ट्रीय लेवल के कोर्स कराने में सफल हुई है ।
अंत में खुले सत्र में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर कुमार आदित्य, डॉ. शिवाजी कुमार, डॉ. स्मिता तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया ।
आज के कार्यक्रम में अवतार सिंह, संतोष कुमार सिन्‍हा, अजय सहाय, सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, अरविन्‍द किशोर, कुमार आदित्‍या, आदित्‍या कुमार, डॉ० संतोष कुमार पांडेय, अभय कुमार, अफरोज अंसारी, अल्‍का सिन्‍हा, अमरेश कुमार सिंह, आनन्‍द महतो, हिरदय यादव, धीरज कुमार, आशुतोष कुमार, अतुल चन्‍दन, बाबुजी कंकरेचा, चंदन कुमार, दीपक कुमार, डॉ० मनीष राना, डॉ० अरजीत पुटाटुण्‍डा, गौरव प्रकाश, गौड़ महता, हरिमोहन सिंह, कबीर दास, कमल कुमार अग्रवाल, कुमारी बिन्‍दुमति मुण्‍डा, कुन्‍दन कुमार पाण्‍डेय, कुन्‍दन कुमार ठाकुर, मनीकांत, मो० गौहर, महेश कुमार, नीलम झा, नेहाबेन चौहान, निराली शाह, पवन कुमार नेहरा, प्रेमाशीश महतो, प्रियांशु महाता, पुष्‍पा सिंह मुण्‍डा, राहुल दयाल, राजु कुमार शर्मा, रंजीत कुमार विद्यार्थी, रीमा कुमारी, रिचा राय, रोहित कुमार, संजीव राना, सीमा शर्मा, शाहबाज अहमद, मिक्‍कु झा, शिव कुमारी, सुभाष कुमार, सुदर्शन कुमार, सुजीत कुमार, सुरभी कुमारी, सुजीत कुमार, सुरजीत कुमार साहु, तिरांकरी मनी त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद, उर्वशी, वसीम राजा, बबिता, हरपाल सिंह आदि ने ऑनलाइन भाग लिया।
यह 5 दिवसीय ऑनलाईन कोर्स 5 फरवरी 2022 अपराहण 3 बजे तक ऑनलाइन क्लासेस चलेगी, कल अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों का ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी जिसके आधार पर उन्हें प्रमाणीकरण दिया जायेगा। इस 5 दिवसीय कोर्स में भारत के विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।
5 दिवसीय ऑनलाईन कोर्स का संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *