हमारे देश में आए दिन ना जाने कितने गरीब और असहाय लोगों की भूख से मृत्यु हो जाती है। कुछ कुपोषण के शिकार तो कुछ ख़राब खाने की वजह से विषाक्त भोजन के शिकार हो जाते हैं।
ऐसे में 15 फ़रवरी 2022 से शुरू हो रहे अतिकिन फ़ाउंडेशन की नई पहल अन्नदात्री। जिसमें ग़रीबों एवं असहायों को दोपहर एवं रात्रि में भर पेट भोजन करवाया जाएगा।
जो केवल 3₹ प्रति थाली होगी साथ ही अतिकिन फ़ाउंडेशन इसकी गुणवत्ता का भी ख़ास ध्यान रखेगा।
देश के 5 शहर दिल्ली, पटना, जयपुर, रायपुर एवं जबलपुर से इसकी शुरुआत होगी।
हमसे बातचीत में अतिकिन के संस्थापक दिनेश जय सिंह ने बताया की अन्नदात्री की शुरुआत वे मुफ़्त में भी कर सकते थे लेकिन ऐसा कर के वो गरीब और असहायों से उनका सम्मान नहीं छिन्ना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इसकी क़ीमत 3₹ प्रति थाली रखी है और साथ ही उन्होंने ये भी कहा की मुफ़्त की चीज़ों का महत्व लोग नहीं समझते इसलिए भी ये ज़रूरी था।
अतिकिन फाउंडेशन अब तक ना जाने कितने ही लोगों उम्मीद बनकर अनेकों प्रकार की सहायता लोगों के बीच पहुँचा रहा है और निरंतर अपने कार्य में कार्यरत हैं।
अतिकिन फ़ाउंडेशन के इस नए पहल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ।
किसी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा एवं सहायता हेतु
अतिकिन फ़ाउंडेशन से संपर्क करेंः हेल्पलाइन नंबर –
+91 9300151515, +91 11 4995 1515.