पटना: 25 जनवरी 2022:: हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाने कला एवं शिल्प महाविद्यालय का 83 वां स्थापना दिवस 25 जनवरी को बेहद सादगी के साथ मनाया गया। प्राचार्य, शिक्षक और कर्मचारियों ने इस अवसर पर 83 गुब्बारे उड़ा कर महाविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया। इसके पहले सभी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पांडेय ने महाविद्यालय के संस्थापक कॉलेज के संस्थापक राधा मोहन बाबू के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित की।
कोरोना गाइड लाइन की वजह से विद्यार्थियों को नहीं बुलाया गया था। एक जगह जुट होने पर रोक की वजह से कोई कार्यक्रम या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सका। ज्ञातव्य है कि पटना विश्वविद्यालय में कला एवं शिल्प महाविद्यालय का स्थापना दिवस बेहद आकर्षक एवं रंगों से परिपूर्ण हुआ करता है, परंतु परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम बेहद ही सादगी में संपन्न किया गया। हर बार महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर चर्चित और गणमान्य लोगों को बुलाया जाता रहा है। विद्यार्थी और कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करते रहे हैं। कॉलेज कैंपस में चारों ओर तरह-तरह की प्रदर्शनी भी लगाई जाती रही है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हो पाया। सिर्फ सांकेतिक रूप से स्थापना दिवस मनाया गया है। स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. रश्मि कुमारी संगीता, शशि रंजन प्रकाश, डॉ विनोद कुमार, डॉ चंद्र भूषण श्रीवास्तव, डॉ राखी कुमारी एवं मजहर इलाही उपस्थित थे।