लंदन में दिखाएगा देश प्रेम “बिहारी कनेक्ट”

International

  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा

पटना (लंदन), 22 जनवरी 2022 :: लंदन में रह रहे वाले बिहारियों की संस्था “बिहारी कनेक्ट” 25 जनवरी को लंदन में भारतीय गणतंत्र दिवस मनाएगी। इस अवसर पर भोजपुरी भाषा और भोजपुरी फिल्म से जुड़े कालाकार यहां अपनी प्रस्तुति भी देंगे। इस बात की जानकारी बिहारी कनेक्ट की संयुक्त सचिव अमृता चौबे उर्फ डॉली पांडे ने दूरभाष पर दी।

सूत्रों के अनुसार, जश्न ए रिपब्लिक (भारत) के नाम से इंडियन हाई कमीशन, लंदन के सहयोग से और इंडियन कम्यूनिटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन के साथ मिल कर शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक हाउन्सलो शहर के हनीमून बेंक्वेट सभागार में आयोजित किया जाएगा।

बिहारी कनेक्ट संस्थान के चेयरमैन डा. उद्देश्वर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर लॉर्ड पोपट, बैरूनिस वर्मा और मुख्य अतिथि पद्मश्री बॉब ब्लैकमैन (एमपी) होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि लॉर्ड रामी रंगेर, कुलदीप शेखावत और अभय सिन्हा होंगे।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भोजपुरी के कलाकार पवन सिंह, चिंटू पांडे, रीतेश पांडे, समृति सिन्हा, अनारा गुप्ता, काजल राघवानी, प्रियांशु सिंह, पूजा चौरसिया, प्रियंका रेवरी, ज्योति पांडे, रांभा और भोजपुरी फिल्म के चर्चित खलनायक अवधेश मिश्रा भारत से अपनी प्रस्तुति देने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *