टीम इंडिया के लिए अर्थव बेहतर गेंदबाज साबित हो सकते हैं

Sports

पटना:: आठ वर्ष के उम्र से ही क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना जैसे अर्थव की आदत बन चुकी हो। जनवरी में क्षेत्रीय स्तर के मैच में 4 विकेट, फिर अगले दिन 2 विकेट लेकर अपने से बड़े उम्र के बच्चों के साथ खेल कर अपना धाख जमना इनका अपना अंदाज है। अर्थव को बचपन से ही खेल का बहुत शौख रहा है, महज एक वर्ष के उम्र से ही हाथ में बल्ला थामना तथा खेलने का शौख रखते हैं अर्थव।

4 जनवरी को हुए मैच में बेहतर प्रदर्शन कर 4 विकेट लिया अर्थव ने

वाइसीसी क्रिकेट एकेडमी तत्वावधान में अनूप व अजित सिन्हा मेमोरीयल का उद्घाटन मुक़ाबले में जुपिटर सीसी ने निंबार्का सीसी को 40 रनों से किया परास्त।
जिसमें अक्षय को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाज़ा गया। इस मौक़े पर अतिथि रूप में उपस्थित पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा, टूर्नामेंट कमिटी के सचिव रंजीत कुमार सिंह, अमरेन्द्र सिंह, महेश यादव एवं संतोष कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *