- जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना (नई दिल्ली) :: भारत सरकार के कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने विगत मंगलवार को समेकित स्वास्थ्य के लिए दो दशकों से समर्पित संस्था आयुष्मान भारत न्यास द्वारा आयोजित “आजादी के आरोग्य महोत्सव” में चिकित्सकों को आईएसएच 2021 में संबोधित करते हुए कहा कि “हमारा भारत विश्व गुरु था, अभी नहीं है लेकिन अब शीघ्र ही बनने वाला है।”
उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान तमाम चिकित्सकों की अमूल्य सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय चिकित्सकों ने अपने समर्पण और सेवा से इस महामारी में लाखों भारतीयों के प्राण बचाकर अपना ईश्वरीय रूप दिखाया है। अपनी रोचक और चुटीली शैली में जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव को बयां करते हुए राज्यमंत्री बघेल ने “आयुष्मान भारत न्यास” द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए गए ICH अवार्ड की तुलना पद्म अवार्ड से की। साथ ही ऐसे प्रयास के लिए आयुष्मान भारत न्यास के अध्यक्ष डॉ. बिपिन कुमार की जमकर सराहना की। उन्होंने कोरोना संकट के दौरान डॉक्टरों की भूमिका अहम बताते हुए कई चिकित्सकों के साथ के साथ कई जगहों पर होने वाले दुर्व्यवहार की निंदा भी की। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही इस पर कानून लाने का प्रयास करेंगे जिससे कि ऐसी घटनाओं पर विराम लगे।
स्थानीय कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सभागार में आजादी के आरोग्य महोत्सव को संबोधित करते हुए “ग्रामीण विकास एवं इस्पात” राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भारतीय चिकित्सकों ने कोरोना संकट में जिस तरह मानव और मानवता की सेवा में चुनौतियों के जन-जन का उपकार किया है प्रशंसनीय एवं स्तुत्य है। उन्होंने भविष्य में भारत में समेकित स्वास्थ्य को बचाने और बढ़ाने की बात कहते हुए आगे भी भविष्य में चिकित्सकों द्वारा नए-नए अनुसंधान करने पर बल दिया। जन-स्वास्थ्य संरक्षण को समर्पित संस्था ‘आयुष्मान भारत न्यास’ के इस कार्यक्रम में विशिष्ट चिकित्सकों डॉ. डीसी जैन, डॉ.संजय कुमार राय, डॉ. जुगल किशोर डॉ.अखिलेश शर्मा डॉ. शारिका मेनन, डॉ. नीता कुमार एवं अरुणिमा जी के पैनल द्वारा “वैश्विक समेकित स्वास्थ्य व आम जन के स्वास्थ्य संकट और समाधान पर खुले मंच पर चर्चा की। साथ ही दिल्ली एनसीआर के साल 2020-21 के लिए आयुष्मान भारत न्यास द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए क़रीब “37 चिकित्सकों” को मंत्रियों के हाथों स्मृति चिन्ह, शॉल द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के अध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया एवं “संस्था की भविष्य की जन स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का चर्चा करते हुए सभी चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे संस्था से जुड़कर देश में जन-जन को स्वस्थ बनाने में सहयोग करें।”
इस अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग के विशेष सचिव डाॅ. रश्मि सिंह,आईएएस ने विशेष तौर पर महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य और जीवन स्तर की सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जीवन में तन,मन और आत्मा का स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक है। आजादी के आरोग्य महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में यथार्थ हॉस्पिटल, नॉएडा के चेयरमैन डॉ. अजय त्यागी ने संबोधित किया। समारोह का संचालन उदयपुर के पत्रकार डॉ. शकुंतला सरूपरिया ने किया । समारोह में वर्ष 2020 और 2021 के लिए कुल 37 चिकित्सकों में से प्रमुख रूप से सम्मानित होने वाले चिकित्सक में एम्स के सुप्रसिद्ध डॉ. संजय कुमार राय, डॉ. सुभाष गिरी, डाॅ अजय शुक्ला, डाॅ बी.एन पंडित, डाॅ ऐ .के गायडपले, डाॅ शैलेश कुमार, डॉ. नबजीत तालुकदार, डाॅ राकेश राय सपरा, डॉ विवेक चतुर्वेदी, डाॅ नित्यानंद त्रिपाठी, डाॅ अंशुल जैन, डाॅ समीर कुमार सिंह, डॉ. माला श्रीवास्तव, डॉ. नीता कुमार, अनु कपूर, डाॅ कविता त्यागी, डाॅ अनुपम गोयल, डाॅ रजनी मिश्रा, डाॅ सुप्रभा श्रुति, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. संतोष कुमार अग्रवाल, डाॅ. राजेश गणेश पार्थसारथी, डाॅ. पीयूष रंजन, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. अनुपम श्रीवास्तव एवं डॉ. शारिका मेनन शामिल थे।
संस्था की ओर से कारगिल युद्ध में रत रहे कर्नल राजीव रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।