सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना ने मनाया 58वां स्थापना दिवस

Regional

पटना: 20 दिसम्बर, 2021:: सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय, कर्पूरी ठाकुर सदन परिसर पटना में आज 20 दिसम्बर को बल का 58वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उप-महानिरीक्षक कुमार चन्द्र विक्रम ने बलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हर परिसर हरा परिसर’ के नारा के तहत बिहार सरकार के सहयोग से 3,37,668 वृक्षो का वृक्षारोपण भी इस वर्ष किया गया है तथा पटना सीमांत मुख्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्तजोन बनाया गया है। वहीं वर्ष 2021 में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रो एवं भारत नेपाल के सीमवर्ती क्षेत्रों में 52 चिकित्सा शिविर एवं 20 पशु चिकित्सा शिविर भी लगया गया है।
सीमांत पटना के कुल 78 बलकार्मिकयों को उनके उत्कृष्ट और साहसिक कार्य हेतु महानिदेशक अलंकरण तथा प्रशस्ति पत्र बल मुख्याल द्वारा प्राप्त हुआ है। इसमें स्वर्ण डिस्क एक स्टार- 05, स्वर्ण डिस्क -05, और सिल्वर डिस्क -68 है। नक्सल विरोधी अभियान एवं आसूचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट और पराक्रम भरा कार्य करने, भारी मात्रा मे हथियार व गोला-बारूद बरामद करने और बल का मान बढ़ाने में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं जवानों को महानिदेशक अलंकरण तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
पूरे सशस्त्र सीमा बल के 06 सीमांत मुख्यालयों में से पटना सीमांत के 16वीं वाहिनी जमुई को सर्वश्रेष्ठ प्रचालन बटालियन, नारकोटिक्स की जब्तियाँ तथा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सीमांत की ट्रॅाफी केन्दीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक के द्वारा 25वीं वाहिनी नई दिल्ली में हुए बल के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *