पटना: 19 दिसम्बर 2021:: समर्पण, चाईल्ड कन्सर्न एवं बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 18 दिसम्बर 2021 (शनिवार) को अपराह्न 1:00 बजे से 3:00 बजे तक ‘’दिव्यांगजनों के लिए कैरियर के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम’’ का आयोजन SAMARPAN ‘’समर्पण’’ (बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल मेडीसिन, चिकित्सीय प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, विशेष शिक्षा, अनुसंधान और पुनर्वास केन्द्र) सेमिनार हॉल, समर्पण कॉलोनी, बैरिया नया बस स्टैंड के पास, पहाड़ी, बादसाही पैन, पटना गया रोड, पटना में किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्य आयुक्त नि:शक्तता सह प्रसिद्ध दिव्यांगजन विशेषज्ञ), उपस्थित थे। साथ ही बिहार एसोसिएशन ऑफ पी०डब्लू०डी० के उपाध्यक्ष, श्री ह्रिदय यादव, सचिव सुगंन्ध नारायण प्रसाद, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, संतोष कुमार सिन्हा (सी.ई.ओ. समर्पण), संदीप कुमार (नेशनल ट्रेनर), रीना कुमारी (विशेष शिक्षक), हेमन्त लाल (विशेष शिक्षक), एवं सैंकड़ो दिव्यांगजन, अभिभावकगन, दिव्यांगजन विशेषज्ञ उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि समर्पण सभी 21 प्रकार के दिव्यांगजनों के कैरियर के लिए प्रतिबद्ध है। दिव्यांगजनों के लिए समर्पण में विशेष शिक्षा,फिजियो थेरेपी, स्पीचथेरेपी, ऑकुपेशनल थेरेपी, विहैवियर मोडिफिकेशन, स्कील डेवलप्मेंट, भोकेशनल ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध है। यहां कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण देने का कार्य करता है। समर्पण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को विशेष शिक्षा, सर्वांगिण विकास, पुनर्वास, रोजगार एवं समाज के मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें स्वाबलंबन बनाना है। हम सभी का कर्तव्य है दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें पुनर्वासित करना।
ह्रिदय यादव ने बताया कि बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज के विशेष आग्रह पर समर्पण में ये सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हम सभी दिव्यांगजनों को इसकी लाभ लेनी चाहिए।
आज के कार्यक्रम में नीतु देवी, आशा कुमारी, सुमीत कुमार, संजु देवी, चुरनी देवी, जगदीश कुमार, सोना देवी, अजीत कुमार, कामाख्या देवी, गुडि़या कुमारी, मीना देवी, ललिता कुमारी, काजल कुमारी, बिटु कुमार, शीला कुमारी, उतम कुमारी, संजना कुमारी, प्रिती यादव, प्रियंका कुमारी, संजीव कुमार, रूपेश कुमार, किरण देवी, इन्दु देवी, गुडु कुमार, सुनील कुमार, विकाश कुमार, संतोष कुमार, अबिला महतो, आकाश कुमार, अंशु कुमार, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, विनिता कुमारी, चन्दा भारती, प्रमोद कुमार पाण्डे, कमलेश कुमार, सुनील कुमार, रजत कुमार, अभिषेक राज, सुप्रभात कुमार, शिशिर कुमार, मानसी, अमिषा प्रकाश आदि उपस्थित थे। सभी दिव्यांगजनों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से हम सभी का मनोबल एवं आत्मविश्वास बढ़ता है।
आज के कार्यक्रम का संचालन सुगन्ध नारायण प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल बनाने में पुनम देवी, अजय कुमार, सकलदीप मंडल, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शेखर चौरसिया, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।