पद्मश्री श्याम शर्मा ने कला की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया

Regional

पटना: 24 नवंबर 2021:: पद्मश्री और कला एवं शिल्प महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्याम शर्मा ने मंगलवार को कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं को कला की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने अपने लेक्चर में छापा कला के बारे में विशेष तौर पर बताया। स्लाइड शो के माध्यम से भी उन्होंने छपा कला और दूसरे कला तकनीक के बारे में विद्यार्थियों को बताया । साथ ही स्लाइड शो के ही ही माध्यम से उन्होंने अपने यात्रा अनुभव और तकनीक को छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों के साथ साझा किया। श्री शर्मा ने बताया कि कला एवं शिल्प महाविद्यालय में छापा कला की परंपरा 60 वर्षों से भी पुरानी है। यहां के पास आउट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कलाकार हो चुके हैं । इसमें यहां के शिक्षकों का बड़ा योगदान है। लेक्चर के दौरान छापा कला की बारीकियों और तकनीक तथा विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि कला के क्षेत्र में विद्यार्थी खुद को कैसे स्थापित कर सकते हैं। श्याम शर्मा के संबोधन से पहले प्राचार्य डॉ. अजय पांडे ने उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी संकाय सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *