पटना: 21 नवंबर 2021:: दिव्यांग अधिकार अधिनियम 20 16 के धारा 72 के अंतर्गत पटना वार्ड नंबर 39 में एक समीक्षा बैठक किया। जिसमें वार्ड पार्षद महोदया श्रीमती भारती देवी, साथ ही साथ उनके स्टाफ अनिल कुमार यादव एवं मनीष कुमार मौजूद थे, डॉ शिवाजी कुमार ( कमिश्नर साहब) के मार्गदर्शन में, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी के पटना जिला सचिव संजीव कुमार के द्वारा 5 सदस्य कमेटी का गठन एवं जन जागरूकता किया गया। जिसमें विशाल कुमार को अध्यक्ष, प्राकृतिक कुमारी को उपाध्यक्ष, अमित कुमार शर्मा को सचिव, सुप्रभात कुमार को मीडिया प्रभारी एवं महिला सदस्य मंजू देवी आरती देवी को चुना गया ।
राहुल कुमार ब्रजकिशोर प्रसाद नीलम देवी मोहम्मद दानिश दिलीप कुमार चुन्नू कुमार सूरज कुमार विकास कुमार उस्मान मोहम्मद सोहेल मोहम्मद हाजमा मोहम्मद अब्दुल रहमान विकु कुमार इत्यादि अनेकों दिव्यांग भाई बहन करीब 75/ 80 लोग मौजूद थे। भारती देवी बोली की हमारे वार्ड में जितने भी दिव्यांग भाई बहन हैं। वह सभी को जोड़ने का कोशिश करूंगी। कोई भी दिव्यांग भाई बहन छूट नहीं पाए ,और बताए गए सुविधा की जानकारी दूंगी। साथ ही साथ हमने सभी दिव्यांगों को पेंशन, यूडी आईडी कार्ड , दिव्यांग का प्रमाण पत्र,राशन कार्ड ,मनरेगा जॉब, श्रम कार्ड दिव्यांगों को खेल संबंधित बातें बताया, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री निशक्त विवाह प्रोत्साहन राशि, बस पास, रेलवे कंसेशन आईडी कार्ड , श्रम कार्ड, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल,इत्यादि की जानकारी दिया। साथ ही सभी दिव्यांग जनों को आगामी 3 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर दिव्यांग सम्मेलन के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दीया।