- लवली
कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई स्वास्थ संकट का वह भयावह मंजर आज भी हम सबके रौंकटे खड़े कर देता है।
जब सरकारी अस्पतालों में लोगों को सही इलाज और स्वास्थ सुविधाएँ उपलब्ध होने में दिक्कत हो रही थी और जब अपने भी अपनों का साथ छोड़ रहे थे उस वक्त अतिकिन फाउंडेशन
( Atikin Foundation ) स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर अपना उत्कृष्ट कार्य के जरिए 30 लाख से ज्यादा लोगों की जान बचाई जो कि अपने आप में मानवता का परिचय देती है।
कोरोना की पहली लहर में भी इस संस्था ने 1.5 लाख से भी ज़्यादा लोगों को सहायता पहुँचायी है।
दिनेश जय सिंह उर्फ़ मिस्टर इंडिया जो कि अतिकिन फाउंडेशन के संस्थापक हैं, उन्होने इस फाउंडेशन की नींव 2009 में गुरुग्राम से रखी थी और देखते ही देखते देश-भर के लगभग हर क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर निरंतर कार्य कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को हर तरह से सहायता उपलब्ध करा कर समाज में एक किर्तिमान स्थापित किया है।
लोगों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हो या फिर आर्थिक सहायता देना, राशन उपलब्ध कराना या फिर लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन राशि देने या सरकार के सामने अहम मसलों को उजागर करना हो, इस प्रकार की सभी कार्य अतिकिन फाउंडेशन करती है।
हिन्द चक्र से बातचित में अटिकिन के संस्थापक ने बताया कि
“शुरुआत के दिनों में लोगों ने उनका साथ नहीं दिया लेकिन इस संस्थान को उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से आगे बढ़ाया है ताकि वे आम लोगों की मदद कर पाए जो कि उनके अतिकीन फ़ाउंडेशन का एक मात्र उद्देश्य है।
अतिकीन के संस्थापक का कहना है की, सरकार को नहीं हमें मिल कर इस बीमारी से छुटकारा पाना है और जब तक हम सामने आकर एक दूसरे की मदद नहीं करेंगे तब तक इस महामारी से हमें छुटकारा नहीं मिल सकेगा।”
“आने वाले महीनों में वे स्वास्थ्य क्षेत्र ख़ास कर करोना महामारी के तीसरे लहर के अनुमान को लेकर एक तरह की मुहिम चलाने की कवायद में जुटे हुए हैं। जिसके तहत 1000 से ज्यादा लोगों की टीम तैयार की गई है। जिसमें हर एक आदमी हेल्पिंग हैंड की तरह काम करेगा”।
इस मुहिम के माध्यम से अतिकिन फाउंडेशन लोगों को अनुमानित करोना के तीसरे लहर से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचना चाहता है ताकि इस बीमारी से कोई किसी अपने को ना खोए।
अतिकिन फाउंडेशन आने वाले महीनों में देश के हर गांव-कस्बे में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता पहुँचाएगा जिसमें मेडिकल टीम तैयार की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट, मेडिकल चेकअप एवं सही इलाज करवाया जा सके।
आपको बता दें की हाल ही में मंदसौर की बेटी गरिशमा यादव जो कि नेशनल लेवल एथलीट है, उन्हें आर्थिक सहायता दिलावाने हेतु मिस्टर इंडिया यानी कि दिनेश जय सिंह ने सामने आकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की ताकि वे प्रतियोगिता में भाग ले सके और आगे अपनी अभ्यास जारी रख सकें।
अतिकिन फाउंडेशन अब तक ना जाने कितने ही लोगों के सपनों को साकार करने में उनकी सहायता कर चुकी है और निरंतर अपने कार्य में कार्यरत हैं।
किसी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा एवं सहायता हेतु अटिकिन फ़ाउंडेशन से संपर्क करेंः हेल्पलाइन नंबर- 9300151515.