दिव्यांगों की मूलभूत समस्याओं को गंभीरता से ले सरकार

Health and motivation

शेखपुरा: शेखपुरा प्रखंड स्थित सभागार भवन में दिव्यांगों ने प्रदेश कार्यकारणी के साथ किया बैठक सम्मेलन में आने के लिए किया गोलबंद । मौके पर श्री हृदय यादव आयोजक अध्यक्ष,ने दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरकार दिव्यांगों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है, जिसकी वजह से हम दिव्यांग जनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, पर उन योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर दिव्यांग जनों को नहीं मुहैया कराया जा रहा है। जिसके कारण दिव्यांग जनों में जागरूकता का अभाव एवं सरकारी महकमे में बैठे पदाधिकारियों का गलत रवैया है। इन सब विषयों पर गंभीर रूप से सोचने की जरूरत है ,आखिर वर्तमान समय में हर वर्ग के लोग आगे बढ़ रहे हैं परंतु दिव्यांग जनों में आज भी कोई सुधार नहीं है ,जो कि एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि आगामी 3 दिसंबर 2021 को “अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस” के शुभ अवसर पर हमने पटना के गांधी मैदान में दिव्यांग जनों को जागरूक एवं उनकी समस्याओं को लेकर एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया है। जिसके लिए मैं आपसे विनम्र प्रार्थना करता हूं, कि आप सभी अपने हक की खातिर सरकार तक अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए पटना पहुंचे। मौके पर उन्होंने उपस्थित दिव्यांग जनों से कहा कि आप सभी लोग से मैं अपील करता हूं की आप अपने घर से एक गलास चावल एवं आधा गलास दाल दे, जिससे कि आने वाले सम्मेलन में सभी दिव्यांगों को समरस भोजन कराया जा सके। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में आने के लिए दिव्यांग जनों को पंचायत स्तर पर जन जागरूकता का कार्यक्रम बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी के माध्यम से लगातार “जन जागरूकता रथ” के माध्यम से कराया जा रहा है इस सम्मेलन में लाखों लोगों के आने की संभावना है। मौके पर उपस्थित प्रदेश मीडिया प्रभारी धीरज कुमार धनराज ने कहा कि बिहार में दिव्यांग जनों की स्थिति में तब सुधारा आएगी जब सरकार के द्वारा जमीनी स्तर पर दिव्यांग जनों के लिए काम किया जाएगा । मैं लगातार सम्मेलन के माध्यम से सरकार से यह मांग कर रहा हु कि पंचायत स्तर पर एक दिव्यांग मित्र का चयन किया जाए जिससे हर दिव्यांगो को हर सुविधा एवं पुनर्वास कर सके। इस मौके पर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अनुमंडल सा जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया है जिसमें पंजाबी कुमार को अध्यक्ष, उदय चौधरी को उपाध्यक्ष, रंजय कुमार को सचिव ,हजारी राम को संयुक्त सचिव , रामाआशीष कुमार मीडिया प्रभारी ,पंकज कुमार साहू को पीआरओ ,संजय कुमार को लॉजिस्टिक इंचार्ज ,धनंजय कुमार सिन्हा को ट्रांसपोर्ट इंचार्ज, कंचन कुमारी को महिला सदस्य ,रीना कुमारी को महिला सदस्य एवं आकाश पटेल को पीपीओ पद के लिए चुना गया । इस मौके पर नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार ,तमन्ना सूरदास, मोहम्मद इदरीस ,बिरेंद्र कुमार, रोशन कुमार, मनीष कुमार ,राजदीप पासवान ,मिथलेश कुमार ,आनंद सांवला देवी के साथ सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *