बिहार के प्रमोद भगत को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न एवं शरद कुमार को अर्जुन पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा 13 नवम्बर को प्रदान किया जायेगा

National

पटना: 3 नवम्बर 2021:: बिहार के हाजीपुर निवासी पारा बैडमिंटन के खिलाडी प्रमोद भगत को टोक्यो पैरालिम्पिकस में स्वर्ण पदक जीतने पर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार एवं मुजफ्फरपुर के रहने वाले पारा एथलेटिक्स में हाई जम्प स्पर्धा के खिलाडी शरद कुमार को टोक्यो पैरालिम्पिकस में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन अवार्ड, भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रदान की जाने की घोषणा की गयी है यह पुरस्कार 13 नवम्बर 2021 को प्रदान की जाएगी इसकी जानकारी बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खेल निदेशक संदीप कुमार ने दी। उन्होंने दोनों खिलाडियों को बधाई देने के साथ साथ यह भी बताया की दोनों खिलाडियों ने प्रदेश एवं देश को गौरान्वित किया है, इस पुरस्कार की घोषणा से पुरे बिहार के पारा स्पोर्ट्स के खिलाडियों में ख़ुशी की लहर है और सभी इन दोनों खिलाडियों से बहोत प्रेरित है, यह बिहार में पैरा स्पोर्ट्स की स्वर्णिम युग की शुरुआत है।

प्रमोद भगत को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार एवं शरद कुमार को अर्जुन पुरस्कार भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 13 नवम्बर 2021 को प्रदान किये जाने की घोषणा पर पूर्व राज्य आयुक्त निः शक्तता सह प्रसिद्ध दिव्यांवग विशेषज्ञ डॉ. शिवाजी कुमार ने बधाई दी, उसके साथ ही साथ बिहार पैरा स्पोहर्ट्स के अध्य क्ष डॉ० विश्वेजन्द्रक कुमार सिन्हाज, सचिव सुलेखा कुमारी, कोषाध्यरक्ष विश्वपकर्मा शर्मा, श्रीमति मधु श्रीवास्त्वा (अध्य०क्ष बिहार सिविल सोसाईटी फोरम), डॉ. विनोद भांति (दिव्यांागजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्हा (प्रोग्राम मैनेजर), सुगन्धघ नारायण प्रसाद (खेल प्रशिक्षक), आदित्य कुमार, विशाल कुमार,शेखर चौरसिया, गोपाल कुमार, धीरज कुमार, धर्मेंद्र मांझी, अशोक कुमार आदि लोगो ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *