बिहार के लोक गीतों से गुलजार हुई अयोध्या नगरी: नीतू नवगीत

Regional

अयोध्या: 3 नवंबर 2021:: प्रभु श्री राम जी की पावन जन्मस्थली अयोध्या धाम में आयोजित दिव्य दीपोत्सव में एक और जहां 12 लाख दीप जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया, वहीं विभिन्न सांस्कृतिक मंच पर देश के मशहूर कलाकारों ने अपनी मनभावन प्रस्तुतियों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। गुप्तार घाट मंच पर बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार के पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति करके अयोध्या नगरी को गुलजार किया। अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से उत्तर प्रदेश कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में अयोध्या जी की भव्य दिव्यता और मनभावन अलौकिकता की प्रशंसा करते हुए डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि अयोध्या नगरी धन्य है जहां प्रभु श्री राम ने जन्म लिया। उन्होंने श्री राम के जन्म लेने से जुड़े गीत धन धन नगर अयोध्या की प्रस्तुति की।चित्रकूट के घाट घाट पे तुलसी देखे वाट ,राम मेरे आ जाओ, देखकर रामजी को जनक नंदिनी, बाग में बस खड़ी की खड़ी रह गई, मिथिला नगरिया निहाल सखिया चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया,मोरे राम अवध घर आये सखि, राम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता द बबुआ,परिछन विवाह गीतः राजा जनक जी के बाग में अलबेला रघुवर आयो जी, शबरी प्रसंग: रहिया निहार रही कुटिया में शबरी श्रीराम जी आएंगे,सहित अनेक लोकगीतों के माध्यम से नीतू कुमारी नवगीत ने अयोध्या नगरी में बिहार का रंग जमाया। कार्यक्रम में उनके साथ यश ने पैड पर और रवि ने कैसियो पर संगत किया ने । मंगलवार की रात गुप्तार घाट मंच पर नीतू कुमारी नवगीत के अलावा अनेक नामचीन कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से भगवान श्री राम की महिमा का गान किया और रामकथा से जुड़े प्रसंगों को प्रस्तुत किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना पर आधारित अयोध्या दीपोत्सव में इस वर्ष राम की पैड़ी घाट पर सबसे अधिक 7 लाख 51 हजार दीप जलाए गए जिसके लिए अवध विश्वविद्यालय के 12000 स्वयंसेवकों को काम पर लगाया गया। सरयू घाट पर कुल मिलाकर 900000 और पूरी अयोध्या में 12 लाख दीए जलाए गए। यह एक नया विश्व कीर्तिमान है जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किए जाने की पूरी तैयारी है। अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक लव कुश द्विवेदी तथा कार्यक्रम संयोजक केके पाठक ने कार्यक्रम की सफलता में मुख्य भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *