कला एवं शिल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एनिमेशन कार्यशाला

Education


पटना: कला एवं शिल्प महाविद्यालय में एनिमेशन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आरंभ शनिवार को किया गया। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन मुंबई से आए कलाकार व डिजीकृति एंटरटेनमेंट के संचालक सुनील कुमार हैं। उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को एनिमेशन की दुनिया से रूबरू कराया। सुनील कुमार ने छात्र-छात्राओं को 2डी और 3डी एनिमेशन के बारे बताया। विज्ञापन, मनोरंजन और कला की दुनिया इसका किस प्रकार उपयोग किया जाता है इस पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। उन्होंने उदाहरण देकर और प्रयोग कर के एनिमेशन को समझाया। सुनील कुमार ने एनिमेशन कला का भविष्य और इस क्षेत्र में रोजगार की भी जानकारी दी। उन्होंने एनिमेशन बनाने में इस्तेमाल किए जाएनेवाले कई साफ्टवेयर जैसे-3डी मैक्स, माया, ब्लेंडर, एडोब फोटोशॉप, एडोब आफ्टर इफेक्ट्सस, जेड ब्रश आदि के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के सामने 2डी में कुछ प्रयोग भी किए और विद्यार्थियों से भी कराए। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चित्र व ड्राइंग का इस्तेमाल कर के 2डी एनिमेशन बनाकर दिखाया। कार्यशाला के अंत में सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को कुछ टास्क दिए। कार्यशाला के समापन दिवस 16 नवंबर को वो टास्क को देखेंगे। कार्यशाला के शुरुआत में प्राचार्य अजय पांडेय ने सुनील कुमार का स्वागत किया। पहले दिन की समाप्ति के बाद शशि रंजन प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *