पटना: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फ्रेजर रोड स्थित नृत्य कला मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन थे। उन्होंने यहां आयोजित चित्र प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के विजेता कला एवं शिल्प महाविद्यालय प्रथम वर्ष छात्र अमन रहे।वहीं रिशु राय और मधु गुप्ता क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का समय परिवर्तित होने से पुरस्कार लेने के लिए छात्र उपस्थित नहीं हो सके। ऐसे में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय पांडेय ने उद्योग मंत्री से इनका पुरस्कार ग्रहण किया। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को नृत्य कला मंदिर में कार्यक्रम शुरू हुआ था। पहले दिन महाविद्यालय के विद्यार्थी चित्र प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। विद्यार्थियों को चित्र के माध्यम से महात्मा गांधी के जीवन को दर्शाना था। प्रथम वर्ष के छात्रों को पुरस्कार मिलने पर प्राचार्य ने हर्ष व्यक्त किया। कहा, यहां के विद्यार्थी अच्छा कर रहे हैं। वो लगातार विभिन्न तरह के एक्टिविटी में शामिल रह रहे हैं। इससे उनका स्किल निखर रहै है। यह अच्छी बात है। विद्यार्थियों को यह जारी रखना चाहिए। प्राचार्य ने सभी को शुभकामना और बधाई दी।