दिव्यांगजन अपने हक की खातिर करेगे सम्मेलन पहुंचेंगे पटना के गांधी मैदान

Regional

हथुआ – इमलिया मांझा स्थित रामनगीना राय उच्च विद्यालय सतई खाप में बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटी के साथ अनुमंडल के दिव्यांगो के साथ बैठक हुई।इस मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष अमित राजन राय ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा की दिव्यांगजनों के लिए सरकार के द्वारा अनगिनत योजनाएं चलाई जा रही है पर धरातल पर गिने चुने योजनाओं का लाभ ही दिव्यांगो को मिल रहा है। संगठन एवम आयोजन समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी धीरज कुमार धनराज ने कहा की दिव्यांगो को जमीनी स्तर पर योजनाओं को लाभ मिले इसके लिए दिव्यांगजनों ने “महाहस्ताक्षर अभियान” का भी मुहिम चलाया जा रहा है जो आगामी 3 दिसंबर 2021 तक चलेगा इस मुहिम से लगभग 3 लाख दिव्यांगजनों के जुड़ने की संभावना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटी के उपाध्यक्ष सह आयोजन समिति के अध्यक्ष माननीय श्री ह्रदय यादव ने इस अवसर पर कहा की दिव्यांगो की समस्याओं को वर्तमान समय में सरकारी महकमे के लोग दिव्यांगों के साथ सौतेलापन व्यवहार करके दिव्यांगो को योजनाओं से वंचित कर रहे जिसे अब बर्दाश नही किया जायेगा।अब हम दिव्यांजन अपने हक हकूक के लिए सम्मेलन को लेकर रूप रेखा बनाया जा रहा है, पटना के गांधी मैदान में ” दिव्यांग अधिकार सम्मेलन ” को सफल बनाने के लिए आप सभी दिव्यांग जनों का सहयोग जरूरी है ।इसीलिए आगामी 3 दिसंबर 2021 को “अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस” पर हम सभी बिहार के दिव्यांगजन पटना के गांधी मैदान में अपने अधिकार के लिए “दिव्यांग अधिकार दिवस” के रूप में एक भव्य सम्मेलन का आयोजन करेंगे । यदि सरकार द्वारा गांधी मैदान नहीं मुहैया कराया गया तो हम सभी अपने जिले में ही अनुमंडल,प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर “दिव्यांग अधिकार दिवस” का आयोजन करेंगे। जिसमें आप सभी दिव्यांगजन की उपस्थिति अनिवार्य है,साथ ही बिहार के हर दिव्यांग के घर से एक ग्लास चावल एवं आधा ग्लास दाल की मांग की जिससे सम्मेलन में हर दिव्यांग को समरस भोजन खिलाया जा सके। इस दिवस तक हमलोग दिव्यांगो के अधिकार के लिए ” महाहस्ताक्षर अभियान ” चलाकर बिहार के 51 लाख दिव्यांगजनो को एक साथ एक मंच पर आकर एक आवाज में जब तक सरकार से गुहार नहीं लगाएंगे जब तक सरकार हम दिव्यांगों के प्रति अपनी रवैया को नहीं बदलेगी। दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के लागू होने के बाद पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर दिव्यांगजन समूह का गठन धारा 72 के अंतर्गत किया जा रहा है। जिसके माध्यम से पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के दिव्यांग जनों को हर सरकारी योजनाओं का लाभ और उनकी जानकारी मिलनी शुरू हो गई है, समूह के निर्माण होने से हम दिव्यांगजन भी एक दूसरे की समस्या के समाधान में अपनी मदद करते हैं। वर्तमान समय मे दिव्यांग जनों को पेंशन, राशन, मनरेगा जॉब, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन, योजना आदि का लाभ अब हम लोग आसानी से ले सके जिसके लिए हम सभी दिव्यांगजन को पटना के गांधी मैदान में एकजुट होकर एकजुटता का परिचय देना होगा । आयोजन समिति के प्रोग्राम मैनेजर सह कार्यक्रम के संचालक लालू तुरहा ने संबोधित करते हुए कहा की हम सभी दिव्यांगजन किसी से कम नहीं है, दिव्यांगजनों को सहानुभूति की नही बल्कि हमें आपके के सहयोग की जरूरत है । सम्मेलन को सफल बनाने हेतु हथुआ अनुमंडल में आयोजन समिति का गठन हुआ जिसमें अमित राजन राय को आयोजन समिति का अध्यक्ष, अशोक कुमार बैठा को उपाध्यक्ष, ईश्वर यादव को सचिव, साहिद अली को संयुक्त सचिव, अनिकेत राजन राय को पीआरओ, मांजो अली को मीडिया प्रभारी,अविनाश कुमार को ट्रांसपोर्ट इंचार्ज, स्वेता कुमारी एवं प्रियंका कुमारी को महिला सदस्य ,अमित प्रसाद को लॉजिस्टिक इंचार्ज , अमित राजन राय को डीपीओ के लिए चुना गया। इस मौके सदाम हुसैन, ममता खातून, मोहम्मद अंसारी, चंदा खातून, विनय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमरेंद्र राय, अरविंद राम, गौतम कुमार राय, अभिजीत कुमार, गुड्डू कुमार, के साथ लगभग 60 की संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *