दिव्यांग अधिकार सम्मेलन के लिए बैठक

Regional

पश्चिमी चंपारण: 23 सितंबर 2021 :: बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी के द्वारा आगामी 3 दिसंबर 2021 को “अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस” के शुभ अवसर पर पटना के गांधी मैदान में ” दिव्यांग अधिकार सम्मेलन ” को सफल बनाने के उद्देश्य पश्चिमी चंपारण के बेतिया अनुमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ अनुमंडल के दिव्यांग जनों की बैठक हुई। आदित्य कुमार (बाल संरक्षण ईकाई से) ने कहा की दिव्यांग जन समाज की एक कड़ी है इन्हे भी मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है जिससे दिव्यांगजन भी खुद को दिखा सके। इस बैठक में बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी के उपाध्यक्ष सह “दिव्यांग अधिकार सम्मेलन” के आयोजक अध्यक्ष माननीय हृदय यादव ने उपस्थित दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार दिव्यांग जनों के योजनाओं को हर दिव्यांग तक पहुंचाने में विफल रही है। जिसका परिणाम है की अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ सही रूप में नहीं मिल रहा है। इसीलिए आगामी 3 दिसंबर 2021 को “अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस” पर हम सभी बिहार के दिव्यांगजन पटना के गांधी मैदान में अपने अधिकार के लिए दिव्यांग अधिकार दिवस के रूप में एक भव्य सम्मेलन का आयोजन करेंगे जिसमें आप सभी दिव्यांगजन की उपस्थिति अनिवार्य है,साथ ही बिहार के हर दिव्यांग के घर से एक ग्लास चावल एवं आधा ग्लास दाल की मांग की जिससे सम्मेलन में हर दिव्यांग को समरस भोजन खिलाया जा सके। बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी एवम आयोजन समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी धीरज कुमार धनराज ने कहा की जब तक बिहार के दिव्यांगजन एक साथ एक मंच पर आकर एक आवाज में जब तक सरकार से गुहार नहीं लगाएंगे तब तक सरकार हम दिव्यांगों के प्रति अपनी रवैया को नहीं बदलेगी। सिस्टर एलिस ने संबोधित करते हुए कहा की मैंने अपने जीवन को सेवा में ही समर्पित कर दिया अपने इस जीवन मैंने यही देखा की दिव्यांग लोग समय पर एकत्रित नही होते है अब मौका है की आप सभी एकत्रित हो कर अपने हक की लड़ाई लड़े। दिव्यांग अधिकार सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बेतिया अनुमंडल में आयोजन समिति का गठन हुआ जिसमें निर्भय कुमार को आयोजन समिति का अध्यक्ष, कामेश्वर पटेल को उपाध्यक्ष, सतेंद्र यादव को सचिव, सुनील कुमार महतो, को संयुक्त सचिव, अमरेश कुमार को पीआरओ, विनेश कुमार को मीडिया प्रभारी, मुनजीर हुसैन को ट्रांसपोर्ट इंचार्ज, माधुरी कुमारी एवं गुंजा देवी को महिला सदस्य के लिए चुना गया। इस मौके मनोज कुमार ,मुकेश कुमार, प्रभात कुमार ,संदीप कुमार, अभिजीत कुमार ,बुलेट कुमार, सुभाष शर्मा के साथ लगभग 50 की संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित थे। कार्यक्रम की व्यवस्था जिला अध्यक्ष आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। साथ ही कार्यक्रम का समापन आयोजन समिति के प्रोग्राम मैनेजर लालू तुरहा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *