3 दिसम्‍बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्‍यांग दिवस पर “दिव्‍यांगजन अधिकार सम्‍मेलन” का आयोजन गांधी मैदान में

Uncategorized

पटना: 16 सितम्‍बर 2021:: बिहार एसोसिएसन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज के तत्‍वाधान में अगामी दिनांक 3 दिसम्‍बर 2021 को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग के अवसर पर अपराहण 12 बजे से गांधी मैदान, पटना में दिव्‍यांगजन अधिकार सम्‍मेलन का आयोजन किया जायेगा। प्रत्‍येक वर्ष 3 दिसम्‍बर को दिव्‍यांगजन के प्रति सम्‍मान एवं जागरूकता फैलाने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग दिवस मनाया जाता है। दिव्‍यांगजन अधिकार सम्‍मेलन के सफल आयोजन के लिए ऑफिसियल की बैठक आज दिनांक 16 सितम्‍बर 2021 को अपराहण 2 बजे से शीला कम्प्‍लेक्‍स राजेन्‍द्र नगर, पटना में किया गया। आज के बैठक मुख्‍य अतिथि पूर्व राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता दिव्‍यांगजन डॉ० शिवाजी कुमार उपस्थित थे। आज के बैठक की अध्‍यक्षता उपाध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज के ह्रदय यादव ने की। इस बैठक में 3 दिसम्‍बर 2021 को दिव्‍यांग अधिकार सम्‍मेलन की तैयारी पर चर्चा किया गया। इस सम्‍मेलन के सफल आयोजन हेतु कमिटी का गठन किया गया।
लॉजिस्टिक प्रभारी- सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, सचिव बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू.डी.
ट्रांसपोर्ट प्रभारी – कुन्‍दन कुमार पाण्‍डे, सचिव नालन्‍दा डी.पी.जी.
मिडिया प्रभारी – धीरज कुमार, मिडिया प्रभारी, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू.डी.
प्रचार प्रसार – ह्रदय यादव, उपाध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू.डी.
डाटा प्रभारी – संतोष कुमार सिन्‍हा, प्रोग्राम मैनेजर
सम्‍मेलन संचालक – संदीप कुमार – दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू.डी.
खान-पान – लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार – डी.पी.ओ. कैमूर
आज के बैठक में मुख्‍य अतिथि पूर्व राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता दिव्‍यांगजन डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्‍यांगजन अधिकार सम्‍मेलन से दिव्‍यांगजन को अधिकारों एवं दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित अधिनियमों के बारे में जानकारी होगी। आज के बैठक में संदीप कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर), धीरज कुमार (मिडिया प्रभारी) सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू.डी.), कुन्‍दन कुमार पाण्‍डेय (सचिव, नालन्‍दा डी.पी.जी.), संजीव कुमार (सचिव, पटना डी.पी.जी), लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार (डी.पी.ओ., कैमूर) आदि उपस्थित थे।
आज के बैठक का संचालन ह्रदय यादव एवं धन्‍यवाद ज्ञापन सुगन्‍ध नारायण प्रसाद द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *