टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक्स: प्रमोद भगत द्वारा “पारा बैडमिंटन” में स्‍वर्ण पदक जीतने पर “पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ बिहार” ने बधाई दी

Uncategorized

पटना: 04 सितम्‍बर 2021:: 24 अगस्त से 5 सितम्बर तक हो रहे टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक्स में भाग लेने वाले बिहार के खिलाडी शरद कुमार पारा एथलेटिक्स (मुजफ्फरपुर) टी 42 केटेगरी के हाई जम्प प्रतिसपर्धा में एवं प्रमोद भगत (वैशाली) एस.एल. – 3 केटेगरी के पारा बैडमिंटन में भाग लिया दोनों बिहार के मूल निवासी है, भारतीय दल का ऑफिसियल के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व राज्य आयुक्त निःशक्तता डॉ. शिवाजी कुमार ने बताया कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, कि बिहार के दो खिलाडी शरद कुमार एवं प्रमोद भगत दोनों ही विश्व रैंकिंग में नंबर 1 है और अपने राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। प्रमोद भगत एस.एल.- 3 केटेगरी के पारा बैडमिंटन में – स्‍वर्ण पदक एवं शरद कुमार टी 42 केटेगरी के हाई जम्प प्रतिस्‍पर्धा मे कांस्‍य पदक जीकर देश एवं बिहार के नाम को गौरावान्वित किया है।

  आज 4 सितम्बर को प्रमोद भगत जो कि बिहार के हाजीपुर के रहने वाले हैं, एस.एल.-3 केटेगरी के पारा बैडमिंटन में उनका मैच शाम में 3 बजे अपराह्न पर ग्रेट ब्रिटेन के जॉन बेथल से था जिसमे उन्होंने 21-14 एवं 21-17 से जॉन बेथल को मात दी और स्वर्ण पदक पे कब्ज़ा जमाया, ज्ञात हो की प्रमोद भगत अपने केटेगरी में वर्ल्ड रैंकिंग में 1 शीर्ष पर है। स्‍वर्ण प्रदक विजेता प्रमोद भगत की जीत पर पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ बिहार के अध्‍यक्ष डॉ० विश्‍वेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा, सचिव सुलेखा कुमारी, खेल निदेशक संदीप कुमार, प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्‍हा, डॉ राजीव गंगौल (अध्‍यक्ष बिहार पैरेन्‍टस एसोसिएशन), मधु श्रीवास्‍तवा (अधिवक्‍ता, पटना हाईकोर्ट), विश्‍वकर्मा शर्मा, सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, आदित्‍या कुमार, शेखर चौरसिया, पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ बिहार के समस्‍त दिव्‍यांग खिलाडी, खेल प्रशिक्षक, शुभ चिन्तक एवं बिहार के समस्त लोग उनके जीत पर उन्हें बधाई देते है एवं हम सभी गौरवान्वित हैं।   

  शरद कुमार का इवेंट 31 अगस्त को था जिसमे शरद ने टी 42 केटेगरी के हाई जम्प प्रतिसपर्धा में कांस्य पदक जीता, बिहार की धरती से पहली बार  किसी ने पैरालिम्पिक्स खेलों में कोई पदक जीत कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। शरद बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के रहेने वाले हैं उनके माता पिता वर्तमान में पटना के बाज़ार समिति इलाके में रह रहे है, दोनों उनके मैडल जीतने से उत्साहित और प्रसन्न है।

  हम सभी बहुत ही प्रसन्न है प्रमोद भगत के स्वर्ण पदक जीतने पर एवं शरद के कांस्य जीतने पर , संसाधन नहीं होने के बावजूद हमारे खिलाडी पैरालिम्पिक्स जैसे खेल में मैडल जीता है ये काबिले तारीफ़ है, हम बिहार सरकार से अपील करना चाहेंगे की पैरा खिलाडियों को अधिक से अधिक खेल सुविधाएँ मुहैया कराये ताकि हमारे एथलिट और अधिक मैडल जीत कर लायें, और पैरालिम्पिक्स में जीत कर आये हमारे दोनों खिलाडियों को डिप्टी कलेक्टर रैंक का पोस्ट दे कर उन्हें सम्मानित करे इसकी जानकारी बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खेल निदेशक संदीप कुमार ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *