पटना/ टोक्यो : 31 अगस्त 2021:: शरद कुमार को हार्दिक बधाई बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अंतरराष्ट्रीय पैरा दिव्यांग खिलाड़ी शरद कुमार ने 31 अगस्त 2021 के संध्या के समय टोक्यो स्थित ओलंपिक एथलेटिक्स स्टेडियम में 32 कैटेगरी के ऊंची कूद की स्पर्धा में 1.86 मीटर ऊंची कूद कर तीसरा स्थान प्राप्त किया वही अमेरिका के एस ग्रीवे ने 1.88 मीटर कूदकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा भारत के एम थंगवेलू ने 1 पॉइंट 88 मीटर कूदकर रजत प्राप्त किया।
बिहार में शरद कुमार के द्वारा कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक स्तर की पहली पदक बिहार को मिली अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खेलों में शरद पिछली बार रियो मैं इसी ऊंची कूद में छठा स्थान पर रहे थे।
पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ बिहार तथा बिहार के 51,00,000 दिव्यांग जनों की ओर से शरद कुमार को हार्दिक बधाई दिया गया और बिहार सरकार से मांग किया जाता है कि शरद कुमार को बिहार में डिप्टी कलेक्टर स्तर का सरकारी नौकरी दिया जाए जिससे कि बिहार में खेल से जुड़ने का माहौल बन सके तथा आने वाले अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सामान्य एवं दिव्यांग खिलाड़ी बढ़-चढ़कर भाग ले तथा ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त कर सके।