ई-रिक्सा चालकों ने मैत्रीपुल जाम किया

Uncategorized

रक्सौल: भारत – नेपाल सीमा स्थित रक्सौल के ई – रिक्सा चालकों ने मैत्रीपुल को जाम कर दिया। यह  मैत्रीपुल भारत-नेपाल के बीच आधिकारिक आवागमन मुहैया कराता है। जाम कर रहे ई-रिक्सा चालकों ने नेपाल पुलिस के विरूद्ध नारे लगा रहे थे। उनका आरोप है कि नेपाल पुलिस ई-रिक्सा चालकों के साथ दुर्व्यवहार करती है।पुल के जाम होने से सैकड़ों गाड़िया फंस गई। बारिश में यात्रिगण घंटों भींगते रहे। बाद में रक्सौल पुलिस, एसएसबी व नेपाल पुलिस ने ई – रिक्सा चालकों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।हालांकि नेपाल सरकार ने भारत नेपाल के बीच अभी आवागमन को नहीं खोला है। जबकि जाम कर रहे ई-रिक्सा चालकों का आरोप है कि नेपाल की गांड़ियां भारतीय क्षेत्र में बेधड़क आ-जा रही हैं। दूसरी तरफ भारतीय ई-रिक्सा चालकों के साथ मारपीट की जा रही है।घटना की सूचंना पर रक्सौल थाना के एसआई संजय सिंह, हरैया थाना के प्रभारी गौतम कुमार, एसएसबी के जवान व अधिकारी तथा नेपाल की तरफ से सशसत्र सुरक्षा बल और नेपाल पुलिस के अधिकारी प्रर्दशन स्थल पर पहूंच कर प्रर्दशनकारियों को समझाया। दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों की आपसी सहमति और पहल पर जाम और प्रर्दशन समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *