रक्सौल: 28 अगस्त 2021:: होटल में महिला का फोटो खिंचने को लेकर दलित बस्ती वार्ड नंबर 7 के दो पक्षों के बीच दो रोज तक हुए मारपीट और चाकूबाजी में नप के सफाईकर्मी वार्ड नंबर 7 निवासी राजेश मल्लिक की मृत्यु हो गयी। इस घटना मेंं माला देवी, पिंकी देवी, लक्षमीना देवी, मोना देवी, झून्नू मल्लिक,बच्चिया देवी, उमा देवी घायल है। मृतक की पूत्री रंभा कुमारी, पींकी कुमारी सहित अन्य परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि दलित बस्ती निवासी महेश मल्लिक की पूत्री पींकी कुमारी शहर के एक होटल में नास्ता कर रही थी। जिसका फोटो आकाश कुमार ने किसी दुसरे के साथ खींच लिया। जिसका विरोध करने पर भन्नु मल्लिक, परमिला देवी, उसका पुत्र बिक्रम मल्लिक और साधु मल्लिक महेश मल्लिक, बच्चिया देवी और पूत्री रंभा देवी के साथ लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया और घर में भी तोड़फोड़ किया। उसके दुसरे दिन महेश के बहनोई राजेश मल्लिक ने भी इसका विरोध किया तो चारो ने उसके साथ मेन रोड म़े झगड़ा किया और मारपीट करने बाद रेलवे ढ़ाला के पास चाकू से गोदकर राजेश की हत्या कर दिया। घटना की सूचना पर नगर थाना, हरैया थाना, नकरदेई थाना, रामगढ़वा थाना और आदापुर थाना के भारी मात्रा में आए सुरक्षाकर्मियों ने छापेमारी कर भनू मल्लिक उसकी पत्नी परमिला मल्लिक, पुत्र बिक्रम मल्लिक और साधु को गिरफ्तार कर लिया और मृतक राजेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। जबकि एक आरोपी आकाश फरार है। घायलों का उपचार एसआरपी हॉस्पिटल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक पड़ोसी देश नेपाल के वीरगंज वार्ड संख्या 7 का निवासी है जो शादी के बाद अपने ससुराल शहर के दलित बस्ती में ही रहता था। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा।