- जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना, 24 अगस्त 2021 :: ABGP (अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत) के तत्वावधान में 22 अगस्त (रविवार) को रक्षा पर्व के अवसर पर संघ के स्वयंसेवक पेड़ में रक्षा सूत्र बांधा।
उक्त अवसर पर जेपीएम एकडेमी के प्रांगण में आयोजित बैठक में उपभोक्ता संरक्षण कानून-2019 पर विस्तार से चर्चा भी की गई। मौके पर दलितों को भी रक्षा पर्व में शामिल कर एक-दूसरे स्वयंसेवकों ने रक्षासूत्र बंधाकर सामाजिक सुरक्षा को सबल बनाने का काम किया।
उक्त अवसर पर प्रो. अरुण सिन्हा ने लोगों को बताया कि ग्राहक भगवान हैं, लेकिन ग्राहक संगठित नहीं हैं, जिसे संगठित करने और जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत तत्पर हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आकस्मिक निधन पर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
नगर कार्यवाह धीरज ने उपस्थित स्वयंसेवकों को ग्राहक पंचायत के इतिहास की जानकारी दी। कुमार गौरव और लोकेश कुमार ने ग्राहक गीत की प्रस्तुति दी।
उक्त अवसर पर संजय आर्य, अमित कुमार, रवि आनंद समेत बड़ी संख्या में भी स्वयंसेवक उपस्थित थे।