दरभंगा: 15 अगस्त 2021:: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर 15 अग़स्त को ( रविवार) बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी के द्वारा प्रखंड स्तरीय (दरभंगा जिला दिव्यांगजन समूह) वर्चुअल मीटिंग का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। इस इस मीटिंग में सदर अनुमंडल अधीन सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष – उपाध्यक्ष- सचिव – मीडिया प्रभारी सह पीआरओ ,के साथ 100 के करीब दिव्यांग बंधु जुड़े हुए थे।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , हम दिव्यांगों के मसीहा डॉक्टर शिवाजी कुमार सर ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी अपनी जागरूकता को सक्रियता में बदलिए। इसके लिए आप सभी स्थानीय स्तर पर अपनी समस्याओं को चिन्हित कर , संबंधित शासन प्रशासन को पत्र लिखें ।लिखने की आदत आप सबको ताकत देगी । आप सिर्फ 24 घंटे के दिन रात में मात्र 30 मिनट का समय दिव्यांग बंधुओं के लिए समर्पित करें। बहुत कुछ बदल सकता है । बात करने से मन की गुत्थी सुलझती है । 3 माह में आप सब पंचायत स्तर पर कमेटी गठित करें । हर एक दिव्यांग को जोड़ना है।
दरभंगा जिला अध्यक्ष, मो कुद्दुस उस्मानी जी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब अपनी डीपी जी के माध्यम से मिलना शुरू हो गया है ।जिला सचिव सह डी. पी. ओ सुश्री सुबी कुमारी ने कहा कि दिव्यांगों के मध्य भय दूर हुआ है । दरभंगा जिला डीपीजी नव मनोनीत उपाध्यक्ष मो शकील ने कहा कि खेल के माध्यम से दिव्यांगों को शीर्ष तक पहुंचाने का यत्न कर रहा हूं। दरभंगा सदर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष धर्मवीर कुमार ने कहा कि दिव्यांगों को निचले स्तर तक जागरूक करने का काम किया जा रहा है।दरभंगा सदर प्रखंड डीपीजी सचिव कन्हइया कुमार चौधरी ने कहा कि दिव्यांगों की सहायता के लिए हम लगे हुए हैं। हायाघाट अध्यक्ष कृष्णा राम ने कहा दिव्यांगों में ललक जगी है।
गोविन्द कुमार सहनी दरभंगा जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि जो करना है अभी कर लो क्या पता अगले मिनट ही ख़ुदा की बुलावा आ जाए , दिव्यांजनो को अपनी समस्या के समाधान के लिए स्वयं आना चाहिए दलालों के चक्कर मे नही पड़ना चाहिए, हम दिव्यांजनो के अधिकार उनतक पहुंचाने के यथा संभव प्रयाश्रत है आप लोग अपने अधिकार के लिये एक कदम आगे आये हम दस कदम आगे चलकर आपको आपका अधिकार दिलाएंगे ।
मौके पर बिरौल अनुमंडल के अनुमंडल अध्यक्ष संतोष कुमार यादव,सचिव श्रवण पासवान ,मीडिया प्रभारी कौशल कुमार साहू,बेनीपुर अनुमंडल के अनुमंडल अध्यक्ष रामसेवक यादव, कुमार प्रवीण प्रियदर्शी कुशेश्वरस्थान प्रखंड अध्यक्ष, आयुष कुमार विकलांग कुशेश्वरस्थान प्रखंड सचिव, रामसेवक साहू कुशेश्वरस्थान प्रखंड मीडिया प्रभारी, सरोज मुखिया बिरौल प्रखंड अध्यक्ष, वरासत हुसैन खान बिरौल प्रखंड सचिव, मुकुंद कुमार राय बिरौल प्रखंड मीडिया प्रभारी, कुमार प्रदीप घनश्यामपुर प्रखंड अध्यक्ष, मनोज कुमार घनश्यामपुर प्रखंड सचिव, अरुण कुमार घनश्यामपुर मीडिया प्रभारी, महानंद कुमार कमती बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष, संतोष कुमार बेनीपुर प्रखंड सचिव, नरेश झा बेनीपुर प्रखंड मीडिया प्रभारी, जमशेद आलम के प्रखंड अध्यक्ष, चंदन कुमार सचिव भीम कुमार केवटी प्रखंड मीडिया प्रभारी, राजा कुमार सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष, परशुराम जी सिंघवारा सचिव, रफीक अंसारी तारडीह प्रखंड अध्यक्ष, कृष्णा राम हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष, नागेंद्र सदाय हायाघाट सचिव, इफ्तेखार शेख हायाघाट प्रखंड मीडिया प्रभारी, समेत सभी प्रखंडो के प्रखंड अध्यक्ष , सचिव, मीडिया प्रभारी और अन्य गणमान्य दिव्यांगजन उपस्थित थे।
बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के संयुक्त सचिव के•के •चौबे ने अपनी बात को रखते हुए कहा की दिव्यांग बंधुओं की एकजुटता साबित करती है कि हमारे मार्ग निर्देशक डॉक्टर साहब का संदेश आम दिव्यांग जन तक पहुंच रहा है।अब हमें जागरूक होने की जरूरत है ।इसके लिए सभी दिव्यांग बंधु अपने ग्रुप में रोज दिन डाले गए मैसेज तथा वीडियो को देखें, पढ़ें ,और उस पर आपस में संवाद करें ।हम पूरी तरह जिस दिन जागरूक हो जाते हैं ,हमारा हर काम बिल्कुल आसान हो जाएगा और तभी जाकर हम अपने मसीहा के सपनों को साकार कर सकेंगे। डॉक्टर साहब का सपना है 2030 तक प्रत्येक दिव्यांग आत्म निर्भर होगा। हम प्रतिदिन थोड़ा सा वक्त निकाल कर यूट्यूब चैनल पर डॉक्टर शिवाजी सर कमिश्नर साहब के नामसे बने चैनल को देखें ,ढेर सारी जानकारी मिलेगी। सर के द्वारा लिखी पुस्तक कॉम्पेंडियम को पढ़ें ।जीवन सुगम वह सरल हो जाएगा।
आज की समीक्षा मीटिंग में भाग लेने वाले राकेश कुमार सहनी, मुकेश कुमार, खुशबू कुमारी, बौआदाय कुमारी जितेंदर कुमार , दिवाकर कुमार, सुबी कुमारी , रुचि कुमारी ,एच ठाकुर , जितेंद्र कुमार, कन्हैया कुमार ,एमडी कासिम ,जाफीर अंसारी ,मेनका कुमारी ,मीरा कुमारी, नवीन कुमार, परमवीर कुमार, संजीव कुमार , सुजीत कुमार सहित सैकड़ों दिव्यांग जनों ने भाग लिया।
2:30 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम 4:30 बजे तक निर्बाध गति से चलता रहा ।कार्यक्रम के समारोप हेतु ,बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के मीडिया प्रभारी सह पीआरओ ,धीरज कुमार धनखड़ ,ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अभी तो थोड़ी सी जमीन मापी है,अभी तो सारा आसमान बाकी है ,तात्पर्य यह कि डीपीजी समूह की कार्य पद्धति अनुशासित तरीके से संचालित होने के कारण सर्वत्र सफलता दिखाई दे रही है।सभी जन मिलकर काम करें। इन्हीं चंद प्रेरणादायी बातों के साथ वोट आफ थैंक्स करते हुए ,कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।