पटना: 14 अगस्त 2021:: आगामी 24 अगस्त से 5 सितम्बर तक होने वाले टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक्स में भाग लेने वाले बिहार के खिलाडियों एवं ऑफिसियल का सेंड ऑफ सेरेमनी पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ बिहार के पटना स्थित कार्यालय में माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ दे कर किया गया, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के खेल निदेशक संदीप कुमार ने बताया की बिहार से दो खिलाडी शरद कुमार पारा एथलेटिक्स (मुजफ्फरपुर) टी 42 केटेगरी के हाई जम्प प्रतिसपर्धा में एवं प्रमोद भगत (वैशाली) एस.एल.-3 केटेगरी के पारा बैडमिंटन में भाग लेंगे दोनों बिहार के मूल निवासी है, इनके अलावा पूर्व राज्य आयुक्त निःशक्तता डॉ. शिवाजी कुमार इंडियन डेलीगेट का प्रतिनिधित्व ऑफिसियल के रूप में टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक्स में करने वाले है, कोवीड प्रोटोकॉल की वजह से टोक्यो प्रस्थान से पहले दोनों खिलाडियों प्रमोद भगत लखनऊ में एवं शरद कुमार भोपाल में क्वारेंटाइन में हैं, भारतीय दल का ऑफिसियल के रूप में प्रतिनिधित्व पूर्व राज्य आयुक्त निःशक्तता डॉ. शिवाजी कुमार कर रहे है, उन्होंने बताया की उन्हें बहोत गर्व महसूस हो रहा है, की बिहार के दो खिलाडी शरद एवं प्रमोद दोनों ही विश्व रैंकिंग में नंबर 1 है और अपने राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है, दोनों खिलाडियों से मैडल जीतने की संभावनाएं अत्यधिक प्रबल है, भारतीय दल 18 अगस्त को टोक्यो के लिए रवाना होगी !
इस अवसर पर पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ बिहार की सचिव सुलेखा कुमारी, अध्यक्ष डॉ. विश्वेन्द्र सिन्हा, एवं डॉ. विनोद भांति, प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, आदित्य कुमार, विशाल कुमार,अशोक कुमार, राजेश कुमार, निर्भय कुमार, प्रदीप कुमार, शेखर चौरसिया, अरविन्द किशोर, सुगंध नारायण प्रसाद आदि लोगो ने बधाई दी एवं उनके जीत कर मैडल लेन के लिए शुभकामनाये दी ।