पूर्वी चम्पारण: 10 जुलाई 2021:: बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 10 जुलाई 2021 को अपराहण 2:30 बजे से ‘पूर्वी चम्पारण जिला दिव्यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक’’ का आयोजन कोविड 19 के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया गया। आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक के मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (दिवयांगजन विशेषज्ञ सह पूर्व राज्य आयुक्त नि:शक्तता) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), मोती लाल सिंह (कोषाध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पी. डब्लू.डी.) साथ ही हिरदय यादव (उपाध्यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), कमल कुमार चौबे (संयुक्त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), संदीप कुमार (स्टेट कोऑर्डिनेटर सह दिव्यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी. डब्लू.डी.), राहुल कुमार (स्टेट पी.आर.ओ.), धीरज कुमार (स्टेट मिडिया प्रभारी), पंकज सागर (कन्सलटेंट समर्पण ए टू जेड), पोशान सिंह (अध्यक्ष, पूर्वी चम्पारण जिला डी.पी.जी.), दिलीप कुमार सिंह (सचिव, पूर्वी चम्पारण जिला डी.पी.जी.), अंसरूल हक (मिडिया प्रभारी पूर्वी चम्पारण जिला), लालु तुराहा (कार्यक्रम समन्वयक), अजय सहाय (प्रोग्राम ऑफिसर, मनरेगा), रीता रानी, रूबी सिंह, उमाकान्त कुमार, उतमा कुमारी, गोविन्द साहनी, अजीत कुमार, अकलदेव महतो, अकबर अंसारी, अंशरूल हक, अरूण कुमार यादव, अशोक कुमार, विक्की कुमार, , चंदन कुमार तांती, चांदसी कुमार, चुनचुन कुमार, दीपक सिंह, फुलगन महतो, जसविंदर सिंह, हरिराम महतो, कुमार मनजीत, कुमार सिंह, धीरज कुमार, गुडु यादव, इसा कुमारी, जनार्दन कुमार, जितेन्द्र कुमार, कृष्णा बैठा, कुमार शशिकान्त गौतम, कुन्दन कुमार पाण्डेय, लालु कुमार, धीरज कुमार, मनोज कुमार, मो० तुफान अली, निजामुद्दीन मियां, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, प्रकाश यादव, प्रवीण कुमार, प्रियांशु सिंह, राहुल कुमार, राजेश कुमार, राहुल राज कुमार, राजीव कुमार, राजु पाठक, राजेश कुमार, रामाशीष साह, रामउदेश्य कुमार, रंजु कुमारी, रिचा कुमारी, रिशु राज, रवि रंजन, रीता रानी, रूबी सिंह, सद्दाम हुसैन, साधना प्रिया, मोहन कुमार, मुकेश कुमार, मुस्ताक अंसारी, नन्दलाल साह, निरंजन कुमार, संजय कुमार, संजय साह, सरोज कुमार, संतोष कुमार, सौरभ राज, साकीब रहमान, सत्यम शिवम, शिवपुजन सिंह, शिव कुमारी, शिवकान्त गिरी, शिवम कुमार, सिमा देवी, प्रकाश यादव, संजीव साह, सुदर्शन कुमार, सुरेन्द्र यादव, नारायण कुमार, सुनिल कुमार कवी, उमेर आलम, वकील अंसारी, विक्की गुप्ता, विकास राज, पूर्वी चम्पारण जिला के सभी अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय, डी.पी.जी., अध्यक्ष, सचिव, मिडिया प्रभारी साथ ही पूर्वी चम्पारण जिला के डेढ़ सौ से अधिक दिव्यांगजन, दिव्यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्वी चम्पारण जिला के सभी अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय डीपीजी, अध्यक्ष सचीव द्वारा अभी तक दिव्यांगजनों के सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करना एवं सुधार लाना था।
आज अन्तिम सफलतापूर्वक 38वां पूर्वी चम्पारण जिला के दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। यह समीक्षात्मक बैठक 1 जून 2021 से लगातार बिहार के सभी 38 जिलों के लिए किया जा रहा था।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 में दिव्यांगजन समूहों के गठन का अधिकार है, इसी धारा के तहत बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज ने 90 से अधिक अनुमंडल, 534 प्रखण्ड, एवं 7000 से अधिक पंचायतों में दिव्यांगजन समूहों का गठन कर बिहार के एक लाख से अधिक गांवों, कस्बों, मुहल्लों में दिव्यांगजनों तक पहुंच चुकी है। आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक से पूर्वी चम्पारण जिला में दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में पता चला। उन्होंने ने बताया कि सभी दिवयांगजनों को दिवयांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित सभी धाराओं के बारे में जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है। संगठनमें बल है सभी दिवयांगजनों को संगठित होकर समस्या का समाधान करना होगा। जानकारी के अभाव में दिव्यांगजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सभी दिव्यांगजन अपने समस्या का समाधान पहले स्वयं प्रयास करें अगर नहीं होता है तो फिर अपने जिला के अध्यक्ष सचिव से सम्पर्क करें। दिव्यांगजनों का समस्या का समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा एवं दूर किया जाएगा। मैं बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटीज को धन्यवाद देता हूं जो आज लागातार सफलतापूर्वक अन्तिम 38वां जिला पूर्वी चम्पारण का वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया और हरसंभव अंतिम दिवयांगजन को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। हमारा लक्ष्य है बिहार के सभी दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, स्किल डेवलप्मेंट, उद्यम से जोड़कर स्वाबलंबन बनाना साथ ही समाज के मुख्यधारा से जोड़ना एवं बिहार के अंतिम दिव्यांगजनों तक पहुंचना ताकि वे सम्मानित जीवन जी सके एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।
श्री प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी) ने बताया कि दिव्यांगजनों के हर समस्या का समाधान किया जायेगा ताकि वे एक सम्मनित जीवन जी सके। हर दिव्यांगजन का अधिकार है कि वे समाज के मुख्य धारा से जुड़े। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पहाड़ को एक रूमाल से ढका नही जा सकता अर्थात हम दिव्यांग जन के मसीहा डॉ शिवाजी कुमार सर जिस प्रकार हम दिव्यांग जन के लिए काम कर रहे हैं,ऐसे में हम यदि उनके प्रति कितना भी आभार प्रकट करें तो वो कम ही होगा।
श्री हिरदय यादव, उपाध्यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी ने बताया कि हम सभी मिलकर दिव्यांगजनों को मदद करने एवं पुनर्वासित करने का हर संभव प्रयास करेंगे। बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी का जो लक्ष्य है बिहार के अंतिम दिव्यांगजन तक पहुंचना एवं स्वावलंबन बनाना उस लक्ष्य को पुरा करने का कार्य करेंगे
सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी) ने कहा कि बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी. गांव स्तर तक के दिव्यांगजनों को जागरूक एवं स्वाबलंबन बनाने का कार्य कर रही है। दिव्यांगजन समस्याओं के समाधान के लिए पहले खुद प्रयास करें अगर नहीं होता है तो फिर हमसे संपर्क करें।
श्री कमल कुमार चौबे, संयुक्त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी ने बताया कि हम सभी मिलकर दिव्यांगजनों को स्वाबलंबन बनाने एवं जागरूक करने का काम करेंगे। उन्होंन जिला/प्रखन्ड/पंचायत, स्तर तक के सभी डीपीजी अध्यक्ष/सचिव/मीडिया प्रभारी को इंगित करते बताया कि किस प्रकार आप अपनी संस्था के लेटर पैड पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास आवेदन लिखकर,आर .प.डब्लू.डी एक्ट की धारा 72 के तहत गठित डीपीजी समूह की बैठक पूरे प्रखन्ड के अधिकारियों-पदाधिकारियों के साथ आहूत करें, जिसमें दिव्यांग बंधुओं हेतु प्रदत्त योजनाओं का लाभ सभी दिव्यांग जन तक आसानी से पहुंच सके।
श्री पोशान सिंह, अध्यक्ष, पूर्वी चम्पारणजिला डी.पी.जी. ने बताया कि हमें बोलना नहीं बल्कि दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर दिखाना है। पूर्वी चम्पारण जिला के हर दिव्यांगजनों के समस्या के समाधान के लिए हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं। पूर्वी चम्पारण के किसी भी दिव्यांगजन केा हमारी सहायता की जरूरत हो तो हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। हमें तो बस निःस्वार्थ भाव से दिव्यांग जन हेतु काम करना है।
श्री दिलीप कुमार सिंह सचिव, पूर्वी चम्पारणजिला डी.पी.जी ने बताया कि पूर्वी चम्पारण जिला के गांव स्तर के दिव्यांगजनों को जागरूक करने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्वी चम्पारण जिला के दिव्यांगजनों को राशन से संबंधित, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन आदि संबंधित समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करता हूं। मेरा उद्देश्य है पूर्वी चम्पारण के दिव्यांगजन शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार से जुड़कर स्वाबलंबन बने।
अंसरूल हक (मिडिया प्रभारी, पूर्वी चम्पारण जिला) ने बताया कि हम एक दुसरे से संपर्क कर एवं बात कर समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करते हैं। हमारा उद्देश्य पूर्वी चम्पारण के गांव स्तर के दिव्यांगजन जागरूक हों एवं सरकारी याजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन संदीप कुमार जी ने अदम्य उत्साह वो धैर्य के सुंदर समन्वय के साथ पूरा किया। कार्यक्रम के विशाल स्वरूप को ऐतिहासिक बनाने में लालू तुरहा जी का अहम रोल रहा। पी.आर.ओ.राहुल सिंह के अथक प्रयास जिसे हम कंक्रीट होम वर्क पूरा करना,कह सकते हैं, ने बिहार के 38 जिले के वर्चुअल रिव्यू मीटिंग हेतु दिन रात एक कर,माइल स्टोन स्थापित किया।
धीरज कुमार मिडिया प्रभारी ने बताया कि डॉ० शिवाजी कुमार कमीशनर साहब के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया गया है जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, दिव्यांगजन अधिकार अधिनिఀयम 2016 एवं अन्य जानकारियों के माघ्यम से जागरूक एवं पुनर्वासित किया जा रहा है। हरेक दिव्यांगजन को इस चैनल से जुड़कर जानकारी का लाभ उठाना चाहिए। आज के परिदृश्य में मीडिया के रोल को प्रतिपादित करते हुए कहा कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, और आज के परिदृश्य में सोशल मीडिया का आम आदमी के जीवन में बहुत बड़ा योगदान है।
पंकज सागर (कन्सलटेंट समर्पण ए टू जेड) ने बताया कि समर्पण ए टू जेड के माध्यम से दिव्यांगजनों को रोजगार एवं समाधान दोनो ही मुहैया करायेगा। दिव्यांगजन जिस काम में निपुन है उनको वैसा ही काम उपलब्ध कराया जायेगा एवं स्वाबलंबन बनाया जायेगा। इसके लिए हमलोग कार्यरत हैं एवं हमारा उद्देश्य सभी दिव्यागजन सवल बने।
श्री अजय सहाय, सुश्री रूबी सिंह, सुश्री रिता रानी प्रसाद आदि ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से दिव्यांगजनों को जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा बहुत ही सराहणीय कार्य है, तथा हमलोगों द्वारा दिव्यांगजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकें। बिहार के सभी दिव्यांगजनों को जागरूक कर शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार एवं स्किल डेवलप्मेंट, उद्यम, मनरेगा जॉब कार्ड, जिवीका से जोड़ने की आवश्यकता है ताकि वे स्वावलंबन बने एवं समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके ।
आज के पूर्वी चम्पारणजिला ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में अरेराज, चकिया, मोतिहारी, पकड़ी दयाल, रक्सौल, सिकरहना अनुमण्डल अध्यक्ष सचिव एवं मिडिया प्रभारी साथ ही संग्रामपुर, हरसिद्धी, अरेराज, पहाड़पुर, चकिया, मेहसी, केसरिया, कल्याण्पुर, बंजरिया, मोतिहारी, पीपराकोठी, कोटवा, सुगौली, तुरकौलिया, मधुवन, तेतरिया, पताही, फेनहारा, पकड़ीदयाल, रक्सौल, रामगढ़वा, आदापुर, छौड़ादानो, बनकटवा, चिरैया, घोड़ासहन, ढाका प्रखण्ड के अध्यक्ष सचिव एवं मिडिया प्रभारी ने अपने-अपने प्रखण्ड की समस्या एवं दिव्यांगजनों के सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किये। और उन्होंने बताया कि पूर्वी चम्पारण जिला के सभी दिव्यांगजनों की समस्याओं को दूर करने एवं जागरूक करने के लिए हर संभव तथा गांव स्तर तक प्रयास किया जा रहा है।
आज के ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार, धीरज कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।